सियासी हिंसा की आग में फिर जला बंगाल, TMC समर्थकों ने किया अधिकारी पर हमला

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच जारी सियासी जंग ने एक बार फिर हिंसक रूप लिया है। अभी बीते दिनों जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था। वहीं, अब तृणमूल के सदस्यों और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के बीच में हिंसक झड़प हुई है। यह हिंसक घटना पूर्वी मिदनापुर में घटित हुई है।

बंगाल में फिर दिखी सियासी हिंसा

मिली जानकारी एक अनुसार, शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माने जाने वाले मिदनापुर में तृणमूल कांग्रेस और अधिकारी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली है, शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि तृणमूल के सदस्यों ने उनपर हमला किया है।

शुभेंदु अधिकारी और तृणमूल के समर्थकों के बीच में यह हिंसक झड़प की घटना ऐसे वक्त पर सामने आई है, जब बीजेपी नेताओं ने पश्चिम बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

शुभेंदु अधिकारी वहीं बीजेपी नेता है जिन्होंने अभी बीते दिनों तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था और अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके पहले बीजेपी ने उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी थी। तब उन्होंने कहा था कि पिछले उनपर कुछ दिनों में दर्जनों बार हमले किये जा चुके हैं।  

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने योगी सरकार को लगाई लताड़, आजम खान को लेकर भी दिया बयान

आपको बता दें कि बीजेपी की तरफ लगातार तृणमूल सरकार पर राजनीतिक हिंसा का आरोप लगाया जा रहा है। इन्ही आरोपों को लेकर बीजेपी ने तृणमूल सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। बीजेपी का आरोप है तृणमूल के कार्यकर्ता लगातार गुंडागर्दी पर रहे हैं और बीजेपी नेताओं पर हमला कर रहे हैं। इन तमाम आरोपों को लेकर बीजेपी राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी कर चुकी है।