मोदी सरकार को चुनौती देने वाले किसान नेता पर हुआ हमला, जमकर बरसे पत्थर

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर बीते दिन मोदी सरकार को चुनौती देने वाले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला किया गया है। यह हमला राजस्थान के अलवर जिले में स्थित ततारपुर चौराहे पर उस वक्त हुआ जब वह बानसूर की सभा के लिए रवाना हो रहे थे. तभी कुछ लोगों ने किसान नेता के काफिले पर पत्थर फेंके, जिससे तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए. कुछ देर बाद पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

किसान नेता के काफिले पर बरसे पत्थर

किसान नेता टिकैत हरसौली में सभा करने के बाद बानसूर जा रहे थे। शाम करीब चार बजे बाद जैसे ही उनका काफिला ततारपुर चौराहे के पास आया। यहां कम से कम 12 युवकों ने गाड़ी के काफिले पर पत्थर फेंके, जिससे एक गाड़ी का पूरा शीशा टूट गया। दो और कारों के शीशे भी टूट गए। घटना के बाद चौराहे पर लम्बा जाम लग गया। ततारपुर थाने की पुलिस जाम खुलवाने में जुट गई।

कुछ पुलिसकर्मी पत्थर फेंकने वालों की पड़ताल में लग गए। बाद में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। हरसौली में सभा करने के बाद किसान नेता टिकैत का काफिला बानसूर की तरफ जा रहा था। ततारपुर चौराहे के पास घटना होने के बाद करीब आधा घंटे तक काफिले के वाहन वहीं खड़े रहे। गुस्साए लोगों ने पुलिस को भी खरी खोटी सुनाई।

यह भी पढ़ें: अवैध संबंध का विरोध कर रहा था जेठ, तो छोटे भाई की पत्नी ने करवा दी हत्या

ततारपुर एसएचओ विजय चंदेल के अनुसार हिरासत में लिये गए दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। पत्थरबाजी में उनका ही हाथ है या इसके पीछे अन्य युवक है, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। राकेश टिकैत ने ट्वीट कर इस हमले के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।