अतीक अहमद के जेल में कैद बेटे की खुली चिट्ठी वायरल, लोगों से कर रहा ये अपील

माफिया डॉन अतीक अहमद के नैनी जेल में कैद बेटे अली की लिखी एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इस कथित चिट्ठी में अली ने मुसलमानों से एकजुट होने की अपील की है। वहीं अपने परिवार के खात्मे के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार के साथ ही अखिलेश यादव को भी जिम्मेदार बताया है।

बता दें, अली भी उमेश पाल हत्‍याकांड में जेल में कैद है। अली ने अपनी जान को खतरा बताया है। चिट्ठी में लिखा गया है कि मेरे भाई, प‍िता और चाचा की हत्‍या के बाद अब हमको भी मारने की कोश‍िश की जा रही है। मैं आप लोगों से अपील करता हूं क‍ि सभी मुसलमान भाई एक हो जाएं। मेरी वाल‍िदा (शाइस्‍ता परवीन) का भी पुल‍िस एनकाउंटर करना चाहती है। इतना इशारा आप लोगों के ल‍िए काफी है।

अतीक के जेल में बंद बेटों उमर व अली खिलाफ एक और मुकदमा

इस बीच, लखनऊ जेल में बंद उमर व नैनी जेल में निरुद्ध अली अहमद के खिलाफ एक और मुकदमा लिखा गया है। माफिया अतीक के खास बिल्डर मो. मुस्लिम की तहरीर पर खुल्दाबाद पुलिस ने रंगदारी मांगने, अपहरण कर प्रताड़ित करने के आरोप में अली, उमर के अलावा असाद कालिया, एहतेशाम करीम, अजय व मो. नसरत को नामजद किया है। मो. मुस्लिम खुल्दाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है और पुलिस ने उसे उठाकर एक हफ्ते तक अतीक गैंग के बारे में पूछताछ की थी। अब इस मुकदमे में जल्द ही पुलिस उसका बयान दर्ज करेगी।

नई चकिया खुल्दाबाद निवासी मो. मुस्लिम का आरोप है कि 2006 से उसने प्लाटिग और कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया। तभी से अतीक, अशरफ और उनके गुर्गे धमकी देते हुए रंगदारी मांगते थे। इससे परेशान होकर वह लखनऊ चला गया। यह भी आरोप है कि करीब 15 करोड़ रुपये की जमीन देवघाट झलवा में है, जिसे अली व उमर के नाम करने का दबाव बनाया जा रहा था। इसी बीच वह एक बार लखनऊ से अपने घर चकिया आया तो असाद, अली, उमर, अतीक का गनर एहतेशाम, अजय व नसरत ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगी और फिर जबरन कार में बैठाकर माफिया के कार्यालय ले गए। वहां बंधक बनाकर पीटा गया और रंगदारी न देने पर जमीन अतीक के बेटों के नाम बैनामा करने को कहा।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के बारे में ऐसा क्या बोल गए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कि मांगनी पड़ गई माफ़ी

इसके बाद असाद के हाथों एक करोड़ 20 लाख रुपये भिजवाया। इसके बावजूद असाद लखनऊ आकर उमर व अली से बात कराते हुए धमकी देता था। जनवरी में असाद ने भी फोन करके पैसे मांगे थे। पुलिस का कहना है कि अब उमर के खिलाफ तीन और अली के विरुद्ध छह मुकदमे हो गए हैं। इंस्पेक्टर खुल्दाबाद अनुराग शर्मा का कहना है कि अभियुक्त अजय सहित अन्य के बारे में पता लगाया जा रहा है।