यूपी एसटीएफ ने झांसी में गुरुवार 13 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद के 19 साल के बेटे असद अहमद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। जैसे ही असद के एनकाउंटर की खबर अतीक अहमद तक पहुंची तो वह कोर्ट में ही फूट-फूटकर रोने लगा। असद की मौत के बाद अतीक अहमद ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘यह सब मेरी वजह से हुआ है।’
इस दौरान अतीक अहमद ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि उन्हें अपने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाए। बता दें, यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरुवार 13 अप्रैल को अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। दोनों उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे थे और पुलिस ने इनके ऊपर 5-5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था।
यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा था कि पिछले डेढ़ महीने से पुलिस असद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी। उन्हें जिंदा पकड़ने की कोशिश भी की गई, लेकिन इन लोगों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं और पुलिस की फायरिंग में दोनों मारे गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही अतीक को असद के एनकाउंटर की जानकारी मिली तो वह फूट-फूटकर रोने लगा।
यह भी पढ़ें: ‘मिट्टी’ से बढ़ी सीएम योगी की स्टार वैल्यू, कर्नाटक बीजेपी चाहती है रैली पर रैली
इस दौरान अतीक अहमद ने जेल प्रशासन से अपने बेटे असद से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, जिसे जेल प्रशासन ने खारिज कर दिया है। इसके बाद अतीक जेल की बैरक में फर्श पर बैठ के रोने लगा। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद को अपने किए पर पछतावा भी हो रहा है। उसने कहा है कि सब कुछ मेरी वजह से ही हुआ है। इस दौरान उसने पूछा है कि असद को कहां दफनाया जाएगा।