असम चुनाव: विपक्ष पर बरसे राजनाथ सिंह, कांग्रेस से मांगा बीते 15 सालों का हिसाब

असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज असम में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि असम में कांग्रेस की सरकार 15 सालों तक रही, लेकिन फिर भी राज्य का विकास नहीं हुआ। इसी के साथ उन्होंने कहा कि BJP सरकार पूरे नॉर्थ-ईस्ट के मान-सम्मान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

रक्षामंत्री सिंह ने कहा, “असम में साल 2016 के पहले 15 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही। कांग्रेस के लोग फिर आपसे वोट मांग रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि 15 सालों तक हमने असम में आपको सरकार चलाने के लिए पूरा समर्थन दिया लेकिन उसके बावजूद आपने असम का विकास क्यों नहीं किया।” उन्होंने कहा कि सर्बानंद सोनोवाल की सरकार के किसी भी मंत्री पर कोई आरोप नहीं है।

‘नॉर्थ-ईस्ट के मान-सम्मान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं हम’

उन्होंने कहा, “असम और पूरे नॉर्थ-ईस्ट के मान-सम्मान के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। संगीत क्षेत्र के जाने-माने सम्राट भूपेन हजारिका जी को किसी ने सम्मानित नहीं किया, उन्हें भारत रत्न के साथ सम्मानित करने का काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली BJP सरकार ने किया है। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के लाभ के लिए कई फैसले लिए हैं। मैं राज्य सरकार को प्रदेशभर के घरों में शौचालय बनवाने के लिए भी बधाई देना चाहता हूं। मुझे बताया गया है कि असम के सभी जिले अब खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: भाजपा के बलिया विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा- ताज महल में बनेगा राम महल

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चुनावी राज्य असम में भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा के साथ असम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं। असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को होगा, जबकि मतगणना 2 मई को होगी। सिंह के अगले एक महीने में राज्य की अपनी कई यात्राओं के दौरान बड़ी संख्या में रैलियों को संबोधित करने की उम्मीद है।