एशिया कप 2023 : भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर होंगे आमने-सामने, मैच पर मंडरा रहा ये खतरा

पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप 2023 बहुत जल्द खेला जाना है। 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। आपको बता दे, ये टूर्नामेंट पाकिस्‍तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान 4 मैचों की मेजबानी करेगा और बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर एक दूसरे को काटे की टक्कर देंगे। इन दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच 2 सितंबर खेला जाना है। लेकिन इस मैच से पहले दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

भारत-पाकिस्तान के मैच पर ये है खतरा !
आपको बता दे, इस बार होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को देखते हुए ये टूर्नामेंट सभी टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। शेड्यूल के अनुसार भारत-पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज में होने वाला मैच अगले महीने 2 सितंबर को खेला जायेगा। इस मैच की पूरी मेजबानी श्रीलंका के कैंडी शहर को मिली है। लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। बता दे, Accuweather की मिली रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान वाले मैच के दिन बारिश की संभावना 40% बताई जा रही है। वहीं, भारत-पाकिस्तान वाले मैच के एक दिन पहले भी बारिश की संभावना 51% जताई जा रही है।

एशिया कप 2023 में केवल ये 6 टीमें लेंगी भाग
जानकारी के मुताबिक, एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाला है, जिसमें 6 टीमें भाग लेंगी – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल। यह मैच वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा और इस एशिया कप 2023 में कुल 13 मुकाबले होंगे, जिनमें लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल शामिल हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत-पाकिस्तान का मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है, और इस बार भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए इस मैच का महत्व बढ़ गया है।

यह भी पढ़े : विश्व कप : 2023 world cup में कुछ क्रिकेटर्स का टूट सकता है सपना, ये प्लेयर्स नहीं खेल सकेंगे टीम इंडिया में

टूर्नामेंट का शेड्यूल:

  • पाकिस्तान बनाम नेपाल – 30 अगस्त
  • बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – 31 अगस्त
  • भारत बनाम पाकिस्तान – 2 सितंबर
  • बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – 3 सितंबर
  • भारत बनाम नेपाल – 4 सितंबर
  • श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – 5 सितंबर