सेना को मिली बहुत बड़ी कामयाबी, एक साथ 33 आतंकियों को उतारा मौत के घाट

अफगानिस्तान की सेना ने एक बार तालिबानी आतंकियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए सफलता हासिल की है। दरअसल, इस बार सेना ने मुहीम छेड़ते हुए 33 तालिबानी आतंकियों मौत के घाट उतार दिया। सेना ने इस बात की जानकारी शनिवार को दी।

सेना की 201वीं सेलेब कोर के चार इन्फेंट्री ब्रिगेड के अनुसार तालिबान आतंकवादियों ने शेरजाद जिले के हशीम खेल इलाके में उनकी चौकी पर हमला किया जिसके बाद सुरक्षा बलों जवाबी कार्रवाई शुरू की।

यह भी पढ़ें: क्या मोदी के कंधे पर चढ़कर सत्ता की कुर्सी तक पहुंच पायेंगे नीतीश कुमार…?

अधिकारियों ने बताया कि घटना स्थल पर 16 आतंकवादी के शव, सात एके -47 राइफलें और एक ग्रेनेड लांचर बरामद किये गये। अफगान सरकार के प्रतिनिधिमंडल और तालिबान दोनाें ने दोहा में अपनी बातचीत जारी रखी है, जो देश में लगभग दो दशकों के संघर्ष के बाद राजनीतिक समाधान का मार्ग प्रशस्त कर सकती है। वार्ता की प्रक्रिया जारी रहने के वाबजूद हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।