अपर्णा यादव ने राज ठाकरे के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा विष्ट यादव (BJP) ने एटा (Etah) में बढ़ापुर गांव में ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड संस्था की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो की शिक्षा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा चलाई जा रही एन्टी रोमियो अभियान में काफी मददगार साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि ये हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra modi) के मिशन से मैच करता है. जिसमे आत्म निर्भर भारत का निर्माण होता है, एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार होती है.

स्कूलों में व्यायाम के साथ सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी जरूरी

अपर्णा यादव ने कहा कि गांव के बच्चों को सेल्फ डिफेंस के रूप में ताइक्वांडो सिखाना बहुत मेहनत का काम है. स्कूल में व्यायाम के साथ साथ सेल्फ डिफेंस की भी ट्रेनिंग होनी चाहिए जिसमें ताइक्वांडो एक अहम भूमिका निभा सकता है. इसको भारत सरकार किस तरह से समायोजित करती है ये एक महत्वपूर्ण सुझाव है. नवरात्रि और राम नवमी के अवसर पर पूरे देश में राम नवमी के जुलूसों पर हुए हमलों और हिंसा पर उन्होंने कहा कि राम नवमी पर कई सनातनियों ने यथा शक्ति अपने अपने जुलूस निकाले थे. राम नवमी को यदि शांति पूर्वक भक्ति भावना से राम नाम का जप, कीर्तन करते हुए उसमे जो अटैक हुआ है तो उसमें सरकार कड़ा एक्शन ले रही है. ये बहुत ही अशोभनीय है. जिसने भी यह हमला प्लानिंग के साथ किया है.

समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? इस नेता ने तो अखिलेश यादव को बता दिया ‘कायर’

राज ठाकरे के बारे में कुछ नहीं कहना है- अपर्णा यादव

महाराष्ट्र में राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउड स्पीकर से अजान पढ़ने पर रोक लगाने की बात कही है और कहा कि यदि इसे 3 मई तक नहीं रोका गया तो हम लाउड स्पीकरों में हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर देंगे. इस पर उन्होंने कहा कि हमें राज ठाकरे के बारे में कुछ नहीं कहना है. लेकिन हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. सुशाशन की व्यवस्था कर रहे हैं और भारत राम राज्य की ओर बढ़ रहा है.