अनुपम खेर ने हिमा दास को बताया अपना हीरो, ट्वीट कर कही ये बात

‘धिंग एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर भारत की 21 वर्षीय अनुभवी स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास को हाल ही में असम सरकार ने पुलिस उप अधीक्षक नियुक्त किया है। हिमा दास की इस उपलब्धि पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी खुशी जाहिर की है।

अनुपम खेर ने हिमा दास की दो तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- “मेरी हीरो हिमा दास है। भारतीय एथलीट। अब डीएसपी। मैं उन्हें सलाम करता हूं। इसे कहते हैं साहस का प्रतीक !! चलो! आप सब लोग भी इस 21 साल की भारत की बेटी को सैल्यूट करो। जय हिन्द!!”

हिमा दास की इस उपलब्धि पर अनुपम खेर के अलावा परेश रावल और सोनाक्षी सिन्हा समेत मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने खुशी व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद इस टीम का हिस्सा बने भारतीय क्रिकेटर, जल्द होगी मैदान में वापसी


फिलहाल हिमा दास एनआईएस पटियाला में अभ्यास कर रही हैं और उसकी नजरें तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने पर है। वह देश सेवा के साथ-साथ अपना एथलेटिक्स करियर जारी रखेगी।