किसानों के हितों का अपहरण कर रहा लुटे-पिटे गुमनामी गैंग: मुख्तार अब्बास नकवी

भारत सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में विदेशी नागरिकों की टिप्पणियों का जवाब केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया है। शनिवार को कानपुर पहुंचे नकवी ने कहा कि सीएए और अन्ना आंदोलन भी इंटरनेशनल हो गए थे। हमारी (भारत) जनता नेशनल है।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के शीर्ष नेताओं से वार्ता जारी है। 26 जनवरी की घटना को क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वीकार नहीं किया जाएगा। ‘क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी का संदूक और किसानों के कंधे पर बंदूक’ ये एक्सपोज होगा और दोषियों पर कार्रवाई होगी। पहले भी ऐसी साजिशी सुपारी का देश की जनता ने सूपड़ा साफ किया है। प्रधानमंत्री मोदी की ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ नीति से इस तरह के क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी करने वालों के चेहरे बेनकाब हो चुके हैं।

कृषि कानून में ‘पूर्व व्यवस्था नहीं’ के तहत होती रहेगी एमएसपी पर खरीद

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के सशक्तीकरण को समर्पित है। किसानों से बातचीत के लिए सरकार तैयार है। एमएसपी में डेढ़ गुना वृद्धि की जा चुकी है। गेहूं के किसानों को एमएसपी के तहत वर्ष 2020-21 में 75,100 करोड़ का भुगतान किया गया। धान के किसानों को 1,72,700 करोड़ का भुगतान किया गया। छोटे और सीमांत किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 1.13 लाख करोड़ ट्रांसफर किए गए। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का देश के छोटे किसानों को लाभ मिला है।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा देने वाला है बजट

नकवी ने हाल में ही पेश बजट को देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया गया है। कोरोना वैक्सीन पर 35 हजार करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। डेयरी क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की स्थापना और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए 15 हजार करोड़ के पशुपालन अवसंरचना विकास कोष की स्थापना की गई है। बजट में हर क्षेत्र को मजबूत करने की कोशिश की गई है।

यह भी पढ़ें: नेहा धूपिया ने खास अंदाज में दी पति अंगद बेदी को 38वें जन्मदिन की बधाई

विपक्ष पर भारत की छवि खराब करने का आरोप

विपक्ष पर हमलावर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों का सामंती और सत्ता का गुरूर अभी तक नहीं उतरा है। पिछले छह वर्षों से लुटे-पिटे पॉलीटिकल प्राणियों और भारत बैशिंग बिग्रेड के नापाक गिरोह भारत की छवि खराब करने की साजिश में जुटे हैं। इस दौरान विजय बहादुर पाठक, प्रदेश मंत्री नीलिमा कटियार, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, पूर्व विधायक रघुनन्दन सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।