आतंकियों ने दी अलीगंज हनुमान मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, सामने रख दी बड़ी शर्त

बीते दिनों राजधानी लखनऊ में गिरफ्तार किये गए अलकायदा के दो आतंकियों की रिहाई के लिए मुजाहिदों ने शहर के बड़े मंदिरों को निशाना बनाया है। दरअसल, लखनऊ के कई बड़े मंदिरों और आरएसएस कार्यालयों को धमकी भरा पत्र मिला है। ऐसा ही एक पत्र अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर को भी मिला है, जिसमें गिरफ्तार आतंकियों को 14 अगस्त तक न छोड़ने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।

हनुमान मंदिर को मिला धमकी भरा पत्र

मिली जानकारी के अनुसार, अलीगंज स्थित नए हनुमान मंदिर के प्रशासनिक कार्य से जुड़े उत्कर्ष बाजपेयी ने बताया कि अलीगंज हनुमान मंदिर के पते पर रजिस्टर्ड डाक से एक धमकी भरा पत्र आया है। इस पत्र में कहा गया है कि गिरफ्तार मुजाहिदों को 14 अगस्त तक न छोड़ा गया तो 15 अगस्त को कहर बरपाया जाएगा। साथ ही इस पत्र में कहा गया है कि दस लोगों की सूची तैयार है उसमें कुछ आरएसएस के बड़े पदाधिकारी भी हैं। पत्र की भाषा बेहद संवेदनशील और भड़काऊ है। इसमें महिलाओं के लिए भी अपशब्द लिखे गए हैं। 

इस पत्र पर लगी मुहर से पता चला है कि इसे त्रिवेणी नगर के उप डाकघर से भेजा गया है, जिसे खदरा मदेय्गंज निवासी जोगिन्दर सिंह के नाम से भेजा गया है। पत्र मिलने के बाद इसकी जानकारी संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय नीलाब्जा चौधरी को दी गई।

यह भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकियों ने हिमाचल के मुख्यमंत्री को दी बड़ी धमकी, किसानों से की बड़ी अपील

 इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि अलीगंज हनुमान मंदिर के प्रबंधन समिति के लोगों ने पत्र के बारे में जानकारी दी है। क्राइम ब्रांच की टीम को जांच के  लिए लगाया गया है। पत्र जारी होने वाले उप डाकघर के जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा।