केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरूवार को गोवा पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा को संबोधित करते होए अमित शाह ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को याद किया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी को कड़ी चेतावनी भी दी।

अमित शाह ने कहा- भारत की सीमाओं से छेड़छाड़ करना आसान नहीं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि गोवा को उसकी पहचान पूर्व सीएम मरहूम मनोहर पर्रिकर ने दी। साथ ही उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को याद करते हुए कहा कि ये पाकिस्तान को एक संदेश था कि उनको कैसे जवाब दिया जाएगा। अगर पाक ने आगे भी कोई हरकत की तो फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी। गुरुवार को गोवा पहुंचे अमित शाह ने नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के शिलान्यास समारोह में बोलते हुए ये बातें कहीं।
अमित शाह ने कहा कि पुंछ में जब हमला हुआ तो पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत ने दुनिया को बता दिया कि भारत की सीमाओं के साथ छेड़-छाड़ करना इतना सरल नहीं। हमने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया और आगे भी जरूरत पड़ने पर ऐसा ही होगा। नरेंद्र मोदी और मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में पहली बार भारत ने अपनी सीमाओं की सुरक्षा और सम्मान साबित किया।
यह भी पढ़ें: वीर सावरकर के पोते ने ओवैसी को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- देश में सिर्फ एक राष्ट्रपिता नहीं हो सकते
शाह ने गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर को लेकर कहा कि पूरा देश मनोहर पर्रिकर को दो चीजों के लिए हमेशा याद करेगा। उन्होंने गोवा को उसकी पहचान दी और दूसरा उन्होंने तीनों सेनाओं को वन रैंक, वन पैंशन दिया। अमित शाह ने विश्वविद्यालय के गठन के बाद गोवा में इसका पहला कॉलेज शुरू होने और एनएफएसयू के पांच पाठ्यक्रम शुरू होने पर भी खुशी जताई।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine