मनीष सिसोदिया के घर रेड के बीच केजरीवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर लोगों से की मिस्‍ड कॉल की अपील, बोले- देश को टॉप पर ले जाना

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम ने नई शराब नीति मामले को लेकर छापा मारा। वहीं इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से मिस्ड कॉल की अपील की और भारत को नंबर एक देश बनाने के अभियान में लोगों से शामिल होने को कहा।

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “मैं आज एक नंबर जारी कर रहा हूं, 9510001000, इस पर आप मिस्ड कॉल करें। जो लोग इस मिशन में शामिल होना चाहते हैं, जो भारत को दुनिया में नंबर एक राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं, सबसे शक्तिशाली राष्ट्र, सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र के रूप में, उन्हे इस मिशन में शामिल होना चाहिए।”

वहीं मनीष सिसोदिया पर पड़े छापे पर भी केजरीवाल ने बयान देते हुए कहा, “सीबीआई अपना काम कर रही है, डरने की जरूरत नहीं है। हमें सीबीआई को अपना काम करने देना चाहिए। उन्हें हमें परेशान करने के लिए ऊपर से आदेश है। बाधाएं आएंगी लेकिन काम नहीं रुकेगा। यह पहली छापेमारी नहीं है। मनीष सिसोदिया पर पिछले 7 साल में कई बार छापेमारी की जा चुकी है। उसके खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज किए गए थे। मेरे ऊपर भी, सत्येंद्र जैन पर, कैलाश गहलोत पर भी छापे मारे गए, लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्हें अब भी कुछ नहीं मिलेगा।”

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “आज मनीष सिसोदिया को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री घोषित किया गया लेकिन सीबीआई की एक टीम उनके आवास पर छापेमारी करने पहुंची है। बहुत सारी बाधाएँ आयेंगी। न्यूयॉर्क टाइम्स के पहले पन्ने पर आना और दिल्ली में शिक्षा क्रांति लाना आसान नहीं था।”

‘विदेश में लड़कियां कभी भी ब्वॉयफ्रेंड बदल लेती हैं, बिहार के CM की भी यही स्थिति’, कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर मचा घमासान

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि न्यू यॉर्क टाइम्स में पहले पन्ने पर छपने के लिए दुनिया के कई देशों के प्रधानमंत्री प्रयास करते हैं। सिसोदिया की फोटो छपने का मतलब है कि वह देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं। मुझे तो याद नहीं आ रहा कि पिछली बार कब न्यूयॉर्क टाइम्स में भारत के बारे में इतनी पॉजिटिव खबर छपी थी। इसके पहले कोरोना से हुई मौतों को लेकर खबर छपी थी, लेकिन अब पॉजिटिव खबर छप रही है।