अक्षय कुमार की ‘रामसेतु’ दिवाली 2022 में होगी रिलीज़, अयोध्या में होगी शूटिंग

हिंदी फिल्मों के खिलाड़ी अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बिजी कलाकारों में से एक है। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के प्रकोप में भी अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की अधूरी शूटिंग को पूरा करने में जुटे हुए थे। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘लक्ष्मी’ से अक्षय ने अपने फैंस का दिल जीत लिया। ‘लक्ष्मी’ की रिलीज़ के बाद तुरंत ही अक्षय ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और फिल्मों पर काम करना शुरू कर दिया है। इन दिनों अक्षय अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान और साउथ सुपरस्टार धनुष भी दिखाई देंगे। खबरों की माने तो अक्षय कुमार की ये फिल्म साल 2022 में रिलीज की जाएगी।

अगर बात करे अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटिड फिल्म की तो वो है ‘राम सेतु’ (Ram Setu) है। मेकर्स इस फिल्म को दिवाली 2022 पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे है। ऐसे में अक्षय कुमार जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी रफ्तार से शुरू कर देंगे। बता दें कि अक्षय अपनी इस फिल्म कि शूटिंग अयोध्या में करने की सोच रहे है।

यह भी पढ़ें: स्वरा ने कंगना पर फिर कसा तंज, बोली- ‘अच्छा एक्टर अच्छा इंसान हो ये जरूरी नहीं…’

अक्षय कुमार स्टारर ‘राम सेतु’ को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट करने वाले हैं, वहीं अरुण भाटिया और विक्रम मल्होत्रा फिल्म ‘राम सेतु’ को प्रोड्यूस करेंगे। खबरों की मानें तो अक्षय कुमार इस फिल्म की शूटिंग अयोध्या में करना चाहते हैं। इस सिलसिले में उन्होंने कुछ समय पहले ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है, जो यूपी में फिल्म सिटी बनने को लेकर महाराष्ट्र पहुंचे थे। सूबे के मुख्यमंत्री ने भी इस मामले में कोई आपत्ति नहीं जताई है।

कुछ समय पहले ही किया था राम सेतु का पोस्टर रिलीज

इस साल दीवाली के मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘राम सेतु’ का ऐलान किया था। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्विटर पर फिल्म ‘राम सेतु’ का पोस्टर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी ये फिल्म भगवान राम के बारे में कई दबे हुए दस्तावेज दर्शकों के सामने पेश करती दिखेगी। यह फिल्म राम सेतु के ऊपर आधारित है जिसमें अभिनेता ये जानना चाहता है राम सेतु सत्य है या एक मिथक।

2021 में इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार

साल 2021 में अक्षय कुमार की एक साथ 5 फिल्में रिलीज हो सकती हैं। इस लिस्ट में ‘सूर्यवंशी’, ‘अतरंगी रे’, ‘बेल बॉटम’, ‘बच्चन पांडे’, और ‘रक्षाबंधन’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि साल 2021 अक्षय कुमार के लिए बेहद खास रहने वाला है।