भारतीय मूल के छात्र अकीलन ने जीती साइंस प्रतियोगिता, मिला 25 हजार डॉलर का इनाम

भारतीय मूल के छात्र अकीलन शंकरन ने अमेरिका की मिडिल स्कूल स्तरीय शीर्ष साइंस प्रतियोगिता जीती है। इस प्रतियोगिता का नाम ब्रॉडकॉम मास्टर्स साइंस एंड इंजीनियरिंग है।

एस्ट्रोफिजिसिस्ट बनना चाहते हैं अकीलन

अकीलन 14 साल के हैं और उन्हें इनाम में 25 हजार डॉलर का इनाम दिया गया है। 10 हजार डॉलर के अगले स्तर के पुरस्कारों के चार विजेताओं में से तीन भी भारतीय मूल के ही हैं।

सोसाइटी फॉर साइंस की अध्यक्ष माया अजमेरा ने बताया कि आज हम जिन युवाओं का जश्न मना रहे हैं, वे दुनिया की सबसे कठिन समस्याओं को हल करने के लिए काम कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले फाइनलिस्ट दूसरो के लिए प्रेरणा हैं और वह (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित स्टेम) यात्रा में अपार सफलता प्राप्त करेंगे।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने ब्वाय फ्रेंड को लगाई फटकार, कहा- सहमति से यौन संबंध अपराध नहीं, लेकिन नैतिक मूल्यों के खिलाफ

अकीलन शंकरन एस्ट्रोफिजिसिस्ट बनना चाहते हैं ताकि वह अपने तीन पसंदीदा विषयों को समझ सकें। भौतिकी, गणित और अंतरिक्ष विज्ञान उनके पसंदीदा विषय हैं। उल्लेखनीय है कि ब्रॉडकॉम मास्टर्स प्रतियोगिता में अमेरिका से एक हजार, 800 से अधिक मिडिल स्कूल के छात्रों ने भाग लिया था।