परिवार की इज्जत करना सीखे अखिलेश यादव : डा. दिनेश शर्मा

मेहरबान सिंह पुरवा में चौधरी हरमोहन सिंह की कोठी में कभी सपा के दिग्गज नेताओं की बैठक होती थी और बड़े-बड़े पार्टी के हित में फैसले लिये जाते थे। लेकिन समय का चक्र ऐसा बदला कि आज उन्ही की जन्म शताब्दी समारोह में उसी परिसर से भाजपा नेताओं ने सपा परिवार पर जमकर तंज कसा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि एक तरफ यह परिवार है (चौधरी परिवार) जहां पर बुजुर्गों और परिवार की इज्जत की जाती है और एक वह परिवार (अखिलेश परिवार) है जहां पर अपनों की ही इज्जत नहीं की जाती।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आते जा रहे हैं त्यों-त्यों प्रदेश के राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं। सोमवार को मौका था कानपुर में मुलायम सिंह के बेहद करीबी या यूं कहें कि मुलायम सिंह के परिवार (चौधरी हरमोहन सिंह यादव परिवार) में भाजपा नेताओं की मौजूदगी का होना। भाजपा नेता कभी नाम लेकर तो कभी बिना नाम लिए सपा पर तीखे बाण छोड़ रहे थे और कार्यकता व पदाधिकारी के बीच तालियों की गूंज सुनाई दे रही थी।

मनाया जा था हरमोहन की जन्म शताब्दी समारोह

मौका था स्वर्गीय सांसद हरमोहन सिंह यादव की जन्म शताब्दी समारोह का। इस समारोह में मुलायम सिंह, शिवपाल सिंह, अखिलेश यादव आते रहें, लेकिन आज बदलते राजनीतिक समीकरण में मंच पर मौजूद थे उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह। इनके साथ रहे हरमोहन के राज्य सभा सांसद बेटे सुखराम सिंह यादव। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब यह परिवार योगी परिवार से जुड़ गया है जो भाजपा के लिए खुशी की बात है। कहा कि चौधरी हरमोहन जमीन से जुड़े नेता थे और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आना था, लेकिन वह नहीं आ सके। हालांकि वर्चुअल रुप से मुख्यमंत्री ने चौधरी हरमोहन को याद कर श्रद्धांजलि दी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उस परिवार (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) के लोगों को इस परिवार (चौधरी परिवार) से सीख लेना चाहिये। इस परिवार में चौधरी सुखराम अपने पिता हरमोहन की इज्जत करते हैं और हरमोहन अपने पिता जी की इज्जत करते थे। सुखराम का बेटा मोहित भी अपने पिता की इज्जत करता है। लेकिन उस परिवार के लोग अपने बुजुर्गों की इज्जत करना ही नहीं जानता।

प्रदर्शनी के माध्यम से जन-जन तक पहुंच रही योगी सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियां-शुभ्रांत कुमार शुक्ला

बेटा स्वतंत्र, मैं अंत तक सपा में रहूंगा

सपा के गढ़ में भाजपा नेताओं के कार्यक्रम को लेकर यह कयास लगाया जा रहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने राज्य सभा सांसद सुखराम सिंह यादव परिवार के साथ भाजपा का दामन थाम सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और यह भी कारण हो सकता है कि मुख्यमंत्री ऐन वक्त में कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हालांकि मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रुप से चौधरी हरमोहन को याद किया। मंच से सुखराम यादव का सब लोग सुनना चाहते थे कि क्या कहने वाले हैं। जब उन्होंने मंच से बोलना शुरु किया तो कहा कि मैं समाजवादी हूं और जीवित रहते तक समाजवादी ही रहूंगा। रही बात बेटे मोहित की तो वह स्वतंत्र है और उसका झुकाव भाजपा की ओर है। इससे अब इस बात का बल मिल रहा है कि सपा के गढ़ में भाजपा का प्रवेश हो चुका है और किसी भी समय चौधरी परिवार भाजपा का दामन थाम सकता है। सूत्रों का कहना है कि, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में न आने पर सुखराम यादव भाजपा में जाने की देरी की है।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रुप से हरमोहन को किया याद

इस जन शताब्दी समारोह को वर्चुअल तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधन किया और कहा मुझे इस कार्यक्रम में आना था। लेकिन विधानसभा का विशेष सत्र होने के कारण नहीं आ पाया। मैं चौधरी हर मोहन सिंह यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।