प्रदर्शनी के माध्यम से जन-जन तक पहुंच रही योगी सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियां-शुभ्रांत कुमार शुक्ला

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्ध्यिों को गिनाने के लिये सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सदर तहसील परिसर में लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि सूचना विभाग की इस प्रदर्शनी से आमजनमानस को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी।

उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले की कर्वी तहसील परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी का भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज अग्रवाल आदि के साथ फीता काटकर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने शुभारंभ किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी श्री शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने एवं कल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित कराने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सदर तहसील परिसर में 18 से 20 अक्टूबर तक तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से वर्तमान सरकार के जो साढ़े 04 वर्ष के रहे हैं इसमें बहुत सारे कीर्तिमान स्थापित हुए हैं, उसकी थोड़ी-थोड़ी झलकियां इस प्रदर्शनी के माध्यम से आम नागरिकों के दिखाने के लिए यहां पर व्यवस्था की गई है।

वही, प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे ने कहा कि वाकई योगी सरकार ने काबिले तारीफ काम किया है। उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की है कि वह एक बार आकर इस प्रदर्शनी को अवश्य देखें, जिससे उन्हें पता चलेगा कि उनकी सरकार ने वास्तव में उनके लिए क्या काम किया है। कहा कि कृषि का क्षेत्र हो उसमें भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित किया गया है। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर चाहे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट,चिकित्सा के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास शहरी आवास, सौर ऊर्जा आदि जनकल्याणकारी योजनाओं की छोटी-छोटी झलकियां यहां पर इस प्रदर्शनी के माध्यम से देखने को मिलेगी।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार,अपना दल के जिलाध्यक्ष रामसिया पटेल, हबीब खान, रामरूप पटेल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व सूचना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा अतिथियों को प्रदर्शनी में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा किये गए मुफ़्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेसवे, मिशन रोजगार,सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, महिला सशक्तिकरण, कृषि आदि से सम्बंधित आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया।