अखिलेश यादव ने सरकार को याद दिलाया जनता का दर्द, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी राज में जनसामान्य की कहीं सुनवाई नहीं है। सत्ता के संरक्षण में अपराध, लूट और अपहरण की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस का दावा बस दावा ही बनकर रह गया है। लगता नहीं है कि बीजेपी सरकार का सच्चाई से भी कोई रिश्ता है। जनता जिस पीड़ा से गुजर रही है उसकी तनिक भी अनुभूति न होना बीजेपी सरकार और इसके नेतृत्व की संवेदनशून्यता का परिचायक है। ये बातें शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही।

अखिलेश यादव ने कहा- सपा ही दूर करेगी जनता का दर्द

उन्होंने कहा कि जगह-जगह मुफ्त राशन बांटने के लिए मोदी को धन्यवाद देने वाले मुख्यमंत्री को यह नहीं दिखाई देता है कि जनता को राशन मिलने में कितनी कठिनाई हो रही है। कोटेदार घटतौली के सहारे गरीबों का राशन लूट रहे हैं। सत्ता संरक्षण के बगैर यह कैसे सम्भव है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत बरेली में कोटेदारों ने प्रत्येक कार्ड पर एक से दो किलोग्राम तक राशन की घटतौली की। लाभार्थियों को कम राशन देने पर आपत्ति की गई तो उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि गरीबों के राशन के साथ बीजेपी राज में घरेलू अर्थव्यवस्था भी चौपट हो गई है। महिलाओं का घर चलाना दुश्वार हो गया है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। रसोई गैस के दामों में तेजी से वृद्धि होने से मध्यम आय वर्ग के लोगों की भी कमर टूट गई हैं।

उन्होंने कहा कि सत्ता के बल पर अपराधी कितना बेखौफ हो गए हैं। इसके उदाहरण में पिछले दिनों हाथरस की बेटी और लखीमपुर खीरी की बहन के साथ हुए अत्याचार भुलाए नहीं जा सकते है। कई घटनाओं में तो बीजेपी नेताओं, पदाधिकारियों के भी हाथ होने की खबरें है। अवैध शराब और अवैध खनन के मामलों में रोक लगाने में बीजेपी अक्षम साबित हुई है।

यह भी पढ़ें: एटीएस ने इस्माइल को किया गिरफ्तार, बांग्लादेश-म्यांमार से लोगों को लाता था भारत

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार जबसे सत्ता में आई है, तबसे राजनीति में घोर गिरावट नज़र आई है। उत्तर प्रदेश में वैचारिक प्रदूषण भी खूब बढ़ा है। जनता के कष्टों का निवारण तो हुआ नहीं उल्टे उसकों मंहगाई और अपराध के दर्द से रोज ही गुजरना पड़ रहा है। समाजवादी सरकार बनने पर ही जनता के दुख दर्द दूर हो सकेंगे।