यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश ने किया बड़ा दावा, मुलायम ने लोगों से किया आह्वान

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है। दरअसल, अखिलेश यादव ने 16 अगस्त को बलिया से शुरू हुई ‘बीजेपी हटाओ, प्रदेश बचाओ’ जनवादी जनक्रांति यात्रा के सपामन समारोह में योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में सपा 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

डॉ संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में बलिया से शुरू हुई सपा की जनवादी जनक्रांति यात्रा के समापन के अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि जनता में बीजेपी के प्रति गुस्सा है। वह एक दिन भी बीजेपी को सत्ता में नहीं देखना चाहती है। समाज का हर वर्ग परेशान है। बीजेपी का सफाया तय है। इस बार 400 पार की विधानसभा में संख्या का नारा सामयिक है। इस अवसर पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मौजूद थे। उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए बीजेपी को सत्ता से हटाने और सपा की सरकार बनाने का आह्वान किया।

अखिलेश यादव ने कहा सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की किसान-नौजवान-पटेल यात्रा, महान दल की केशव मौर्य के नेतृत्व में निकली ‘जनाक्रोश यात्रा’, प्रदीप यादव के नेतृत्व में अधिवक्ता सभा की ‘संविधान बचाओ, संकल्प यात्रा’ इन्द्रजीत सरोज एक सितम्बर से 10 सितम्बर तक जन सम्पर्क कार्यक्रम कर रहे हैं। इन यात्राओं से उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का संदेश गया है। जिन-जिन जनपदों से ये यात्राएं निकली हैं, वहां बीजेपी का सफाया तय है। सन 2022 में बीजेपी को ये यात्राएं हटाकर ही दम लेंगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने किसानों को धोखा दिया है। उनकी आय दुगनी करने का वादा पूरा नहीं हुआ, महंगाई जरूर दोगुनी हो गई है। घरेलू ईंधन गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं, महिलाओं का घर चलाना मुश्किल हो गया है। डीजल-पेट्रोल महंगा हो गया है। बीजेपी के एक मंत्री का कहना है कि वे मिलावट नहीं कर पाए इसलिए सरसों का तेल महंगा हो गया है।

जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान ने कहा कि उनकी जनवादी जनक्रांति यात्रा पूर्वांचल के डेढ़ दर्जन जिलों में गई है। चौहान समाज अब पूरी तरह सपा के साथ है। वह किसी भी तरह बीजेपी से गुमराह नहीं होगा। हम सब विधानसभा चुनावों में सपा को जिताएंगे और 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: कोयला घोटाला: ममता के एक और मंत्री पर चला ईडी का चाबुक, मलय पर कसा शिकंजा

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि ये यात्राएं तब तक चलती रहनी चाहिए, जब तक बीजेपी की विदाई न हो जाए। इस अवसर पर सलीम शेरवानी, राजेन्द्र चौधरी, शिवाकांत ओझा, उदयवीर सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, रामवृक्ष सिंह, डॉ केसी पाण्डेय, अरविन्द गिरि, एडवोकेट ओमकार चौहान, राजेश चौहान, मन्नी सिंह, सरिता रानी आदि उपस्थित रहे। जनवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव को सम्मानित भी किया गया।