दिनेश खटीक के इस्तीफे के बाद अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- ‘बुलडोजर उल्टा भी चलता है’

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे के बाद अब विपक्ष के ओर से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है. सपा प्रमुख ने दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है.

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, “जहां मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिले. ऐसी भेदभावपूर्ण बीजेपी सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है. कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है.”

आपको बता दें कि योगी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक ने आरोप लगाया है कि दलित होने के कारण से विभाग में उनकी सुनवाई नहीं होती है. उन्हें किसी बैठक की सूचना भी नहीं दी जाती है. गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि मंत्री के अधिकार के तौर पर मुझे सिर्फ गाड़ी दे दी गई है.

कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, लगाए गंभीर आरोप

मंत्री ने ट्रांसफर के मामलों में भी बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि मैंने अधिकारियों से जानकारी मांगी तो उन्हें अबतक जानकारी नहीं दी गई.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button