सुप्रीम कोर्ट के बाद अब प्रियंका गांधी ने भी उठाया सीबीएसई की 12वीं परीक्षा का मुद्दा, दी ख़ास सलाह

सीबीएसई की 12वीं परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी यह मुद्दा उठाया है। दरअसल, इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा है। अपने इस पत्र में उन्होंने केंद्रीय मंत्री को कई सलाह दिए हैं। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा है कि उनकी बात सुननी चाहिए।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया पत्र

प्रियंका गांधी ने पत्र ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्होंने सीबीएसई की परीक्षा को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से मिले कई सुझावों को शिक्षा मंत्री के साथ साझा किए हैं। प्रियंका गांधी कोरोना महामारी के दौर में परीक्षा कराने की मुखालिफत करती रही हैं। उन्होंने कई बार सीबीएसी की 12वीं को रद्द करने की मांग की है।

आपको बता दें कि सीबीएसई की 12वीं परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई शुरू हुई, हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई टालते हुए इसकी अगली तारीख 3 जून निर्धारित किया है।

यह भी पढ़ें: मस्जिद के ध्वस्तीकरण को लेकर ओवैसी पर फूटा योगी के मंत्री का गुस्सा, दे डाली बड़ी चेतावनी  

केंद्र की ओर से एटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा है कि सरकार 2 दिन में अंतिम फैसला ले लेगी। इसलिए सुनवाई गुरुवार के लिए टाल दी जाए। केंद्र ने कोर्ट को दो दिन के भीतर अपना आखिरी फैसला अवगत कराए जाने की बात कही।