AAP के बाद BJP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछे कई सवाल, कहा- सिसोदिया के बचने का कोई स्कोप नहीं

दिल्ली में आम आदमी पार्टी बनाम बीजेपी की जंग और मुखर होती जा रही है। आज दिल्ली सरकार ने बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसके कुछ ही देर बाद बीजेपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के बाद सम्बित पात्रा ने मनीष सिसोदिया को चैलेंज किया है और कहा है कि उनके बचने का अब कोई स्कोप नहीं है। उन्होंने इस दौरान कहा कि आपको चैलेंज देता हूँ कि मेरे सवालों को तथ्यों के साथ जवाब दें न कि बात को इधर-उधर करें।

सिसोदिया से पूछे कई सवाल

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी को फैक्ट्स के साथ जवाब दिया दिया है। उन्होंने कहा, “आदमी पार्टी चेष्ठा कर रही है। मुद्दे की बात है कि मनीष सिसोदिया ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया या नहीं उसपर बीजेपी जो सवाल पूछ रही है उसपर जवाब देने में सक्षम नहीं। शिक्षा की बात करते हैं और दुनिया में बेस्ट मॉडल की बात करते हैं लेकिन जवाब नहीं देते।” इस दौरान सम्बित पात्रा ने मनीष सिसोदिया से 6 बड़े सवाल किये।

उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को चैलेंज दिया। उन्होंने कहा कि “मनीष सिसोदिया आपके लिए ये चैलेंज है। आप बच नहीं सकते क्योंकि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई करना और भ्रष्टाचारियों को अंजाम तक पहुंचाना यह देश के संविधान का दायरा है। सिसोदिया जी आपने भ्रष्टाचार किया है, इसका सबूत मौजूद है, जांच हो रही है।”

कमेटी के सुझाव को किया अनदेखा

उन्होंने कहा कि “मनीष क्या सच नहीं है कि दिल्ली की शराब नीति से पहले एक कमेटी गठन की गई थी। इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में पिछले साल कहा था कि केजरीवाल सरकार से गुहार करते हैं कि जो शराब नीति लेकर आ रहे हैं उसको लेकर बेहतर होगा कि “सेल का काम किसी प्राइवेट एंटीटी को न दीजिए क्योंकि इससे राज्य सरकार को काफी लाभ मिलता है। इस दौरान कमेटी ने कर्नाटक का भी उदाहरण दिया। दूसरा सुझाव कमेटी ने दिया था कि रिटेल का काम किसी बड़ी कंपनी को नहीं, बल्कि किसी व्यक्ति को दीजिएगा और लॉटरी निकाल कर 50 लोगों को दे दीजिए”

उन्होंने कहा कि “मेरा सवाल है कि क्या आपने इस सुझाव को माना था? क्या आपने Wholesale का काम अपने पास रखा? अपने प्राइवेट प्लायर्स को दिया वो भी बिना टेंडर के दिया। न ही कोई नोटिस जारी किया कि हम इसके लिए प्रस्ताव चाहते हैं और जो इसके लिए उचित है उसको ये टेंडर देंगे, लेकिन सरकार ने अपने लोगों को दे दिया टेंडर। क्या सरकार के पास टेंडर देने को लेकर सुझाव थे तो क्या उसपर विचार किया था?”

अपने लोगों को बांटी आप ने रेवड़ी

यदि रिटेल का काम किसी व्यक्ति को लॉटरी के तहत नहीं दिया तो इसमें घोटाले की पूरी संभावना है। आपने शराब माफियाओं को दे दिया। मैन्युफैक्चरिंग रिटेल में नहीं आ सकते, लेकिन कमिशन लेकर बाहरी को दिया और जिसने मोटा माल दिया उसे शराब की दुकाने दे दी। आखिर ऐसा क्यों किया? उन्होंने आगे कहा कि ये दुनिया की नंबर वन पॉलिसी है लेकिन सुझाव फॉलो नहीं किया क्यों?”

बिना सीएम के साइन ने फाइल LG के पास कैसे पहुंची?

उन्होंने ये भी कहा कि मेरा एक सवाल अरविन्द केजरीवाल से है। उन्होंने कहा, “शराब नीति को लेकर जो प्रस्ताव आया उसपर उन्होंने साइन नहीं किया और बिना साइन के LG के पास भेज दिया। क्या आपने ये फाइल देखी थी? या दूर से फाइल दिखा दिया था?”

शहजाद पूनावाला ने भी बोला हमला

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, नियमों को तोड़ने, शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने से जुड़े हम 15 सवाल आप से पूछ रहे हैं, परंतु ये कभी इधर की बात, कभी उधर की बात कर रहे हैं पर सवालों के जवाब नहीं देते। भारत रत्न नहीं भ्रष्टाचार का रत्न मिलना चाहिए, घोटाले करने और घोटाले के बाद झूठ बोलने के लिए गोल्ड मेडल मिलना चाहिए। ये एक भी सवाल का जवाब नहीं देंगे हर समय केवल बेतुके आरोप लगाकर मुद्दे को भटका रहे हैं। मैं कहता हूँ ये ऑपरेशन लोटस नहीं ऑपरेशन लूटस है।’

सत्येन्द्र जैन का भी उठाया मुद्दा

उन्होंने कहा कि ‘अरविन्द केजरीवाल ही नहीं, बल्कि इनके सभी प्रवक्ता और नेताओं की ट्रेनिंग ऐसी है कि ये झूठ पर झूठ बोलते हैं। कल आप प्रवक्ता ने आतिशी मरलेना ने कल मेरे साथ संवाद में कहा था कि सत्येन्द्र जैन तो ईमानदार नेता हैं उन्हें पद्मभूषण मिलना चाहिए क्योंकि अरविन्द केजरीवाल ने कहा है। मैंने उनसे कहा कि एक बार फिर से उन्हें कोर्ट से राहत नहीं मिली। तब वो कहती हैं कि कोर्ट का कोई आदेश नहीं है।’ इसके बाद उन्होंने 2019 के कोर्ट के आदेश और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मीडिया को दिखाते हुए AAP को चैलेंज किया। उन्होंने कहा कि जब ये सामने से इसपर झूठ बोल रहे तो शराब नीति पर क्या ही सच कहेंगे।

AAP ने बीजेपी पर लगाए सरकार गिराने की साजिश के आरोप

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर खरीद फरोख्त के आरोप लगाए। यही नहीं ये भी दावा किया कि बीजेपी ने ऑफर दिया है कि या तो हमारी पार्टी में आ जो अन्यथा ED,CBI का दंश झेलो। आप ने दावा किया कि केजरीवाल जनता के विकास के लिए काम कर रही लेकिन बीजेपी पैसा और सीबीआई और ईडी के बल पर देश के अंदर जनता की सरकार को झूठा साबित करते हैं। ये पैसा और ED के बल पर सरकारों को तोड़ते हैं।

शराबबंदी पर बोले JDU नेता- शराब पीने को नहीं मिलती इसलिए लोग मुख्यमंत्री से नाराज

इस दौरान आम नेता सोमनाथ भारती, संजीव झा और अन्य नेताओं ने भी मोदी सरकार पर खरीद फरोख्त कर सरकार गिराने की कोशिश के आरोप लगाए।

आप ने कहा कि पीएम मोदी चुनी हुई जनता की सरकार गिराकर क्या मिलेगा। बेरोजगार, महंगाई जैसे मुद्दों पर काम करने पर इनका फोकस नही है केवल गंदी मानसिकता के तहत दिल्ली सरकार गिराने में लगी है।