आदिपुरूष के मेकर्स ने चलाया ब्रह्मास्त्र, प्रभास के लिए शूटिंग में किया बड़ा उलट-फेर

पैन इंडिया स्टार प्रभास की अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष पर इस वक्त हर किसी की नजर है। इस फिल्म को अजय देवगन स्टारर फिल्म तान्हाजी के निर्देशक ओम राउत बना रहे हैं। फिल्म का निर्माण 3डी तकनीक के जरिए हो रहा है। जिसके लिए मुंबई में पूरे जोश से शूटिंग चल रही है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच भी इस फिल्म की शूटिंग पर निर्माताओं ने ब्रेक नहीं लगाया है। फिल्म को काफी विशाल स्तर पर बनाया जा रहा है। जिसकी वजह से इस फिल्म की शूटिंग के वक्त करीब 200 लोगों का क्रू सेट पर हमेशा ही मौजूद रहता है। ऐसे में कोरोना नियमों का ध्यान रख पाना भी काफी मुश्किल है। बावजूद इसके फिल्म निर्माता शूटिंग पर ब्रेक लगाने के मूड में नहीं है।

इसलिए निर्माताओं ने इसका एक बड़ा तोड़ निकाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदिपुरुष फिल्म के निर्माताओं ने प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनॉन स्टारर इस मेगा बजट की फिल्म की शूटिंग के लिए अपने क्रू को काफी लिमिटेड कर दिया है। फिल्म की शूटिंग कुल 25 लोगों की मौजूदगी में हो रही है। सेट पर सिर्फ सीन से जुड़े ही लोग और क्रू के कुल 25 लोग ही मौजूद रहते हैं। इस फिल्म की शूटिंग हरे पर्दे पर हो रही है। जिस पर बाद में कंप्यूटर ग्राफिक्स की मदद से खूबसूरत लोकेशन दिखाई जाएंगी। इस तकनीक की वजह से शूटिंग के सेट पर ज्यादा लोगों की मौजूदगी जरुरी नहीं है। फिल्म निर्माता प्रभास स्टारर फिल्म की शूटिंग तय वक्त में पूरा करने की पूरी कोशिश में जुटे हैं।

यह भी पढ़े: किरन खेर हुई ब्लड कैंसर का शिकार, पोस्ट लिखकर अनुपम खेर ने फैंस से की ये अपील

इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं किया गया है। फिल्म अभी सिर्फ शूटिंग फेज में ही है। फिल्म में सैफ अली खान मेन विलेन ‘लंकेश’ के किरदार में दिखेंगे। जबकि कृति सेनॉन सीता का रोल निभाने वाली है। वहीं, सुपरस्टार प्रभास प्रभु श्रीराम के किरदार में दिखेंगे। फिल्म में लक्ष्मण का किरदार सोनू के टीटू की स्वीटी फेम एक्टर सनी सिंह अदा कर रहे हैं।