उमेश पाल शूटआउट कांड के बाद पुलिसकर्मियों के तार अतीक एंड कंपनी से जुड़ने के गंभीर आरोप लगे तो इसकी गोपनीय तरीके से जांच शुरू हुई थी। तो वहीं, अब खबर आ रहा है कि प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज शूटआउट के चार हफ्ते बाद 1 इंस्पेक्टर, 3 दरोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। ऐसी चर्चा है कि इन पुलिसकर्मियों का तबादला अतीक अहमद से नजदीकियों के चलते किया गया है। ऐसा चर्चा है कि गोपनीय जांच में इन 08 पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक गैंग से खाकी के रिश्ते को लेकर सवाल उठे थे। कई तरीके आरोप भी पुलिस पर लगे थे। लेकिन, इस मामले पुलिस का कोई भी अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं था। हालांकि, अतीक से पुलिसकर्मियों की नजदीकियों को लेकर सवाल उठे तो गोपनीय तरीके से प्रमुख थानों पर नजर रखी जाने लगी। ऐसा बताया जा रहा है कि पूरामुफ्ती, धूमनगंज और करेली थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की जांच चल रही थी। इस बीच एक इंस्पेक्टर, तीन दरोगा समेत आठ पुलिकर्मियों का तबादला के आदेश जारी हो गए।
यह भी पढ़ें: मोदी सरनेम वाले बयान पर राहुल गांधी ने माफी मांगने से किया इनकार, बोले थे—‘सभी चोरों का नाम…’
इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला
– धूमनगंज में तैनात इंस्पेक्टर वजी उल्लाह का हुआ तबादला।
– करैली थाने में तैनात दरोगा इबरार अहमद का हुआ तबादला।
– दरोगा समी आलम को मेरठ पीटीएस भेजा गया।
– दरोगा उबैदुल्ला अंसारी को जालौन पीटीएस भेजा गया।
– सिपाही फारूक अहमद और बाबर अली का भी हुआ तबादला।
– महफूज आलम और मो.अयाज खान का भी हुआ तबादला।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine