ट्रैक्टर रैली हिंसा के आरोपी ने हाईटेक दिल्ली पुलिस को फिर दी चुनौती,मिला नया टास्क

बीते गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसा की घटना के मुख्य आरोपी लक्खा सिधाना और सीप सिद्धू लगातार दिल्ली पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। दरअसल, हाईटेक दिल्ली पुलिस इन दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। वहीं, ये आरोपी पुलिस से दो कदम आगे चलते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर लक्खा सिधाना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने किसानों से चक्का जाम में बढचढ कर हिस्सा लेने की अपील की है।

दिल्ली पुलिस को मिला नया टास्क

लक्खा सिधाना का यह वीडियो शुक्रवार शाम को अपलोड किया गया है। इस वीडियो में वह किसानों से  चक्का जाम में पहुंचने की अपील कर रहा है। इस वीडियो में लक्खा सिधाना के पीछे ट्रैक्टर और टेंट दिख रहे हैं जो कि किसानों की किसी आंदोलनकारी जगह की ही लग रही है। ऐसे में यह पता लगाना पुलिस के लिए एक नया टास्क है कि यह वीडियो कहां का है।

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा भी की है। इनको पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की टीमें हरियाणा और पंजाब में लगातार छापेमारी कर रहे हैं, लेकिन इनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, कई अन्नदाताओं को हुआ लाभ

दीप सिद्धू भी लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर रहा है लेकिन फिर भी पुलिस उन तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसे में इन आरोपियों के इन वीडियो को पुलिस के लिए चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।