मां-बेटी ने शादी के लिए किया इनकार, तो आरोपी ने दरांती से कर दिए कई वार…

राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका जिले के छावला इलाके में शादी से इंकार करने पर एक शख्स ने मां-बेटी को दरांती से काट डाला। आरोपित ने दरांती के कई वार मां-बेटी पर किए। जख्मी हालत में दोनों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरोपित को भीड़ ने पकड़कर जमकर पीटा। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

दरांती से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपित रामू (38) को राव तुलाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। छावला थाना पुलिस ने इसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मां लाली उर्फ लली (40) और बेटी रूबी (18) का इलाज जारी है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, लाली परिवार के साथ कंगनहेड़ी, छावला इलाके में रहती है। इसके पति राजकुमार की मौत हो चुकी है। लाली के यहां बेटी रूबी है। इनके ही पड़ोस में मूलरूप से गांव भारतपुर, सीतापुर, यूपी निवासी रामू भी रहता है। रामू लाली के पति का दोस्त हुआ करता था। पति की मौत के बाद भी आरोपित उनके घर आता-जाता था। आरोप है कि रविवार रात करीब 8.00 बजे वह लाली के घर पहुंचा।

बातचीत के बाद वह रूबी से शादी करने की बात करने लगा। लाली व रूबी ने मना किया तो वह आग बबूला हो गया। उसने दरांती निकालकर पहले लाली पर कई वार किए। इसके बाद वह उसने रूबी पर भी हमला कर दिया। मां-बेटी के चिल्लाने पर पड़ोसी वहां पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने अखिलेश पर मढ़े गंभीर आरोप, बताया तालिबान-आतंकवाद समर्थक

पड़ोसियों ने 8.37 बजे पीसीआर कॉल की। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इससे पूर्व पब्लिक ने आरोपित को पकड़कर बुरी तरह पीट दिया था। पुलिस ने आरोपित व बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस लाली का बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।