झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई करने पर एबीवीपी ने किया अभिनंदन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रखे जाने के भारत सरकार के निर्णय का मिष्ठान और बाजे गाजे के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तान्या मिश्रा ने कहा भारत सरकार के नारी सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है और रानी लक्ष्मीबाई के अद्भुत शौर्य और अदम्य साहस को पुनः जीवंत करते हुए उनके नाम से स्टेशन का नाम रखे जाना अत्यंत ही सराहनीय है।

पिछली सरकार ने उत्तराखंड को दोनों हाथों से लूटा : प्रधानमंत्री मोदी

इस अवसर पर प्रांत शोध छात्र कार्य संयोजक दिनेश यादव, प्रांत एसएफएस संयोजक गोपाल मिश्रा, जिला संयोजक अविनाश शुक्ला, जिला सह संयोजक दिग्विजय सिंह, विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष शियांशी तोमर, प्रांत कार्यसमिति सदस्य सृजल तिवारी, महानगर राष्ट्रीय कला मंच संयोजक सौम्या राय, आकृति पांडे, अंजलि महेश्वरी दर्शिका शुक्ला, नैना, अभिषेक तिवारी, आदित्य गजराज, रिषभ साहू, अविरल मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।