गुजरात चुनाव: आप ने सूरत में कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका, AIMIM का जादू भी फेल

बीते दिनों गुजरात के 6 नगर निगम की 576 वार्डों में हुए चुनाव की मतगणना जारी है। इस चुनाव में सूबे की सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM भी अपनी सियासी किस्मत आजमा रही है। वैसे तो इस चुनाव में डंका बीजेपी का ही बजता नजर आ रहा है लेकिन अगर अगर अन्य पार्टियों की बात की जाए तो पहली बार चुनाव लड़ रही आप सभी पर भारी पड़ती नजर आ रही है। AIMIM का प्रदर्शन फीका साबित रहा है।

AIMIM को नहीं मिला मुस्लिम वोटबैंक का साथ

दरअसल, गुजरात में 6 महानगरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में मतगणना जारी है। इन छह महानगरों से प्राप्त हुई रुझानों में बीजेपी अपना अधिपत्य जमाती नगर आ रही है। इन छह महानगरों के 576 वार्डों में से कई पर बीजेपी आगे चल रही है। जबकि कई सीटों पर सीट हासिल कर चुकी है।

इसी क्रम में सूरत में भी बीजेपी ही जीत हासिल करती नजर आ रही है, लेकिन यहां असली नुकसान कांग्रेस को हुआ है। दरअसल, भले ही जीत बीजेपी को ही मिल रही है लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में कांग्रेस नहीं बल्कि आप मजबूती से उभरती नजर आ रही है  सूरत की कुल 120 सीटों में से अभी तक जो रुझान आए हैं, उसके लिहाज से 56 सीटें बीजेपी के खाते में आ गई हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी  8 सीटें जीत चुकी है और अन्य 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। यहां कांग्रेस खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई है और वो महज 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। आप को मिल रही इस उपलब्धि के पीछे पाटीदार वोट बैंक का हाथ बताया जा रहा है।

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM गुजरात महानगर पालिका के चुनाव में खास प्रदर्शन करती नजर नहीं आ रही है। AIMIM ने कुल 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था और अभी तक एक भी सीट वो नहीं जीत सकी है। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

यह भी पढ़ें: धर्मांतरण को लेकर भाजपा विधायक ने दिया बड़ा बयान, लगाया साजिश रचने का आरोप

अहमदाबाद में शुरुआती रुझान में बढ़त बनाने वाली AIMIM को झटका लगा है, जिन सीटों पर वह आगे थी, उन पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। अहमदाबाद के दरियापुर, जमालपुर, शाहपुर जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों में भी कांग्रेस बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि, अभी एक सीट पर वो कांग्रेस के साथ संघर्ष करती दिख रही है।