चमोली में बच्चों से भरी स्कूल बस में अचानक लगी आग, मौके पर पहुंची पुलिस, बच्चों को सुरक्षित निकाला बाहर

उत्तराखंड में चमोली के हल्दापानी गोपेश्वर के पास एक स्कूल बस में आग लग गई। स्कूल जा रही बस से धुंआ निकलता देख वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं पुलिस ने बस चालक और स्कूल प्रबंधक को हिरासत में लिया है।

आज 29 अगस्त यानी की मंगलवार को कोठियालसैंण स्थित क्राइस्ट एकेडमी की बस, छुट्टी के बाद गोपेश्वर जा रही थी। तभी अचानक बस में से धुआं निकलने लगा। पुलिस अधिकारी ने अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला। बस के अंदर कुछ ही सेकंड में काफी धुआं फैल गया। गनीमत रही कि बस में बैठे सभी बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही स्कूल प्रबंधक को भी थाने में बुलाया गया है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : प्रदेश में डेंगू पीड़ित मरीजों का आंकड़ा हुआ 600 के पार, देहरादून में दर्ज हुए सबसे अधिक मामले

इस घटना के बाद, पुलिस अधिकारी प्रमेंद्र डोबाल ने सभी स्कूल बसों की जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी स्कूल बसों में उपलब्ध सुरक्षा की जांच की जाएगी। नियमों का उल्लंघन होने पर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े : रुड़की में हादसा : ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर, पति, पत्नी और बच्ची की मौत

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : चमोली में हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, एक की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल