केजरीवाल के ऐलान ने बिगाड़ा राजनीतिक माहौल, आप-बीजेपी में शुरू हुई भीषण जंग

आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने का ऐलान क्या किया, राजनीतिक गलियारों की हलचल खासा गर्म हो गई है। दरअसल, केजरीवाल के इस ऐलान को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशवप्रसाद मौर्या ने निशाना साधा है। केशव प्रसाद मौर्या ने केजरीवाल के इस ऐलान को मुंगेरीलाल के सपने करार दिया है। उधर, आप ने भी उनके इस हमले पर पलटवार किया है।

केजरीवाल के ऐलान पर बीजेपी ने बोला हमला

दरअसल, केजरीवाल के ऐलान के बाद केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट किया कि दो करोड़ की आबादी वाला दिल्ली संभल नहीं रहा 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को संभालने की बात करने वाली पार्टी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है।

हालांकि, यूपी के उपमुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर आप ने भी पलटवार किया है। आप ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में हो रहे है देश में सबसे ज्यादा अपराध, देश में सबसे अधिक 13।2% हत्याएं उत्तर प्रदेश में होती हैं। देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध सबसे अधिक 14।7% उत्तर प्रदेश में होते हैं, केशव मौर्य जी इसे आप ‘संभालना’ कहते हैं?

यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी में AAP का कोई जनाधार नहीं है और उनका हाल कांग्रेस से भी बुरा होगा। मुफ्त बिजली और मोहल्ला क्लीनिक के मसले पर मंत्री ने कहा कि यूपी में पहले से ही टेलिमेडिसन की सुविधा दी जा रही है, अगर बिजली की बात है तो दिल्ली को केंद्र से अधिक आर्थिक मदद मिलती है। यूपी के लोग आम आदमी पार्टी की बातों में नहीं आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर फूटा मांझी का गुस्सा, जेपी नड्डा को दे डाली बड़ी सलाह

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बेरोजगारी, बदहाल शिक्षा- चिकित्सा व्यवस्था और कानून व्यवस्था समेत तमाम समस्याओं से जूझ रही है। इसलिए उत्तर प्रदेश की जनता ईमानदार विकल्प चाहती है।