प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर फूटा मांझी का गुस्सा, जेपी नड्डा को दे डाली बड़ी सलाह

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा शूद्रों को लेकर दिए गए विवादित बयान ने राजनीतिक हलचल बढानी शुरू कर दी है। दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बड़ी अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर को भी नसीहत दी है।

मांझी ने किया यह ट्वीट

दरअसल, मांझी ने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से आग्रह है कि अपने बड़बोली सांसद प्रज्ञा ठाकुर को समझाएं कि वह एससी, एसटी समाज को अपमानित ना करें। प्रज्ञा ठाकुर हमें ना बताएं कि कौन शूद्र है और कौन आतंकवादी।

आपको बता दें कि बीते सोमवार को सीरोह में एक क्षत्रिय सम्मेलन में हिसा लेने के दौरान शूद्रों को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जब हम किसी क्षत्रिय को क्षत्रिय कहते हैं तो उसे बुरा नहीं लगता है। यदि हम किसी ब्राह्मण को ब्राह्मण कहते हैं तो उसे बुरा नहीं लगता है। यदि हम किसी वैश्य को वैश्य कहते हैं तो उसे बुरा नहीं लगता है। लेकिन यदि हम किसी शुद्र को शुद्र कहते हैं तो वह बुरा मान जाता है। कारण क्या है? क्योंकि वे बात को समझते नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: बंगाल सरकार को कानूनी शिकंजे में कसने की तैयारी में बीजेपी, ममता भी हुई आक्रामक

आपको बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर इसके पहले भी कई बार अपने विवादित बयानों की वजह से मीडिया की सुर्ख़ियों में रह चुकी हैं। संसद में दिए गए उनके एक बयान की वजह से तो उन्हें पीएम मोदी की फटकार का भी सामना करना पड़ा था।