मुनव्वर राणा की एक और विवादित टिप्पणी, कहा- 2022 तक हिन्दुस्तान बन जाएगा हिंदू राष्ट्र

अपने ऊटपटांग और विवादित बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले देश के मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने एक बार फिर बेहद भड़काऊ बयान दिया है। इस बार उन्होंने एक थारफ जहां बीजेपी पर निशाना साधा। वहीं साथ ही साथ AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को भी आड़े हाथों लिया। वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने नया शिगूफा छोड़ते हुए यहां तक कह दिया कि साल 2022 तक हिन्दुस्तान हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएगा।

मुनव्वर राणा ने योगी सरकार पर भी उठाई उंगली

मुनव्वर राणा ने उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार का जिक्र होते ही कहा कि उन्हें योगी के राज में यूपी में डर लगने लगा है। मुनव्वर राणा की बौखलाहट यही नहीं रुकी। उन्होंने बीजेपी आईटी सेल को टेररिस्ट सेल कह डाला और बीजेपी का उद्देश्य देश को हिंदू राष्ट्र बनाना बताया।

इस दौरान मुनव्वर राणा ने AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने इस बयान में ओवैसी को बीजेपी का एजेंट तक कह डाला। इसके पहले मुनव्वर राणा ने बिहार के नतीजों के बाद ट्वीट भी किया था। अपने ट्वीट में भी वे असदुद्दीन ओवैसी की जीत को बिहार की हार से जोड़ते हुए नजर आए थे।

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब इस उर्दू शायर ने कोई विवादित बयान दिया हो, इसके पहले उन्होंने फ्रांस के मामले को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने मोहम्मद पैगंबर के कार्टून की वजह से फ्रांस में हो रही आतंकवादी घटनाओं को सही बताया था और हमलावरों का समर्थन किया था।

इस दौरान मुनव्वर राणा ने AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने इस बयान में ओवैसी को बीजेपी का एजेंट तक कह डाला। इसके पहले मुनव्वर राणा ने बिहार के नतीजों के बाद ट्वीट भी किया था। अपने ट्वीट में भी वे असदुद्दीन ओवैसी की जीत को बिहार की हार से जोड़ते हुए नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने किया ऐसा ऐलान, तेज हो गई सियासी गलियारों की हलचल

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि मुनव्वर राणा ने कोई विवादित बयान दिया हो, इसके पहले उन्होंने फ्रांस के मामले को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने मोहम्मद पैगंबर के कार्टून की वजह से फ्रांस में हो रही आतंकवादी घटनाओं को सही बताया था और हमलावरों का समर्थन किया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button