लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को नौ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। फर्रुखाबाद के मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा को अपर निदेशक, सूचना विभाग बनाया गया है।
इसी तरह गरिमा स्वरूप को विशेष कार्याधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग नियुक्त किया गया है। वे अभी तक बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थीं।
वहीं, विनोद कुमार गौड़ को फर्रुखाबाद का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। वह अब तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में उप सचिव के पद पर कार्यरत थे। डॉ. अलका वर्मा, जो अभी तक प्रतीक्षारत थीं, उन्हें निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के पद पर तैनाती दी गई है।

गौरव रंजन श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज में उप सचिव बनाया गया है। अमित कुमार (I) को बहराइच का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि महेंद्र पाल सिंह को अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी), लखनऊ बनाया गया है। अविनाश चंद्र मौर्य को अपर जिलाधिकारी, औरैया के पद पर तैनात किया गया है। नरेंद्र सिंह, जो अब तक मुरादाबाद में उप जिलाधिकारी के पद पर थे, उन्हें उपनिदेशक, मंडी परिषद लखनऊ बनाया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine