योगी के वार से बौखला उठी ममता बनर्जी, किया तगड़ा पलटवार  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर निशाना साधे जाने के एक दिन बाद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को तगड़ा पलटवार किया है। सीएम योगी को आड़े हाथों लेते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि योगी सबसे बड़े भोगी हैं और महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों का मुद्दा उठाया।

ममता बनर्जी ने कहा- बड़ी बड़ी बाते कर रहे हैं सीएम योगी

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान बंगाल में हुई हिंसा के बाद इमामों की एक सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि योगी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। वह सबसे बड़े भोगी (अर्थात भौतिकवादी) हैं। महाकुंभ में कई लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ों में कई लोग मारे गए। योगी लोगों को रैलियां नहीं निकालने देते। बंगाल में बहुत आजादी है।

आपको बता दें कि बीते दिन वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल जल रहा है और इसकी मुख्यमंत्री चुप हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दंगाइयों के लिए डंडा यानी छड़ी ही एकमात्र इलाज है।

यह भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मामले में दाखिल हुई चार्जशीट, तो भाजपा समर्थक करने लगे बुलडोज़र कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि दंगाइयों के लिए डंडा ही एकमात्र इलाज है। आप देख सकते हैं, बंगाल जल रहा है। मुख्यमंत्री चुप हैं। वह दंगाइयों को शांति दूत कह रही हैं। लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर उन्होंने दंगाइयों को आजादी दे दी है। सरकार चुप है। ऐसी अराजकता को नियंत्रित किया जाना चाहिए।