नेशनल हेराल्ड मामले में दाखिल हुई चार्जशीट, तो भाजपा समर्थक करने लगे बुलडोज़र कार्रवाई की मांग

मुंबई में भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोपपत्र के बाद नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़ी संपत्तियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की मांग की । भाजपा नेता विश्वबंधु राय ने बांद्रा में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की इमारत के बाहर पोस्टर लगाए, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संबंधित संपत्तियों को ध्वस्त करने का आग्रह किया गया।

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया- राहुल बनाए गए मुख्य आरोपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम फडणवीस और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाले इस पोस्टर पर नारा लिखा था- देवा भाऊ, बुलडोजर चलाओ।

मंगलवार को ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को आरोपी बनाते हुए चार्जशीट दाखिल की। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे का भी नाम चार्जशीट में है। यह दस्तावेज अप्रैल में दाखिल किया गया था और विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने द्वारा समीक्षाधीन है, जो तय करेंगे कि मामले का संज्ञान लिया जाए या नहीं। अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होनी है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर की अदालत हिजबुल प्रमुख के खिलाफ जारी की उद्घोषणा, पीओके में होने की जानकारी

इससे पहले ईडी ने सोनिया और राहुल गांधी दोनों से जुड़ी कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की 700 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही शुरू की थी। इन संपत्तियों में दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में प्रमुख रियल एस्टेट शामिल हैं, जिनमें नई दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित प्रतिष्ठित हेराल्ड हाउस भी शामिल है। नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक एजेएल का स्वामित्व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास है यह जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 की धारा 8 के साथ-साथ धन शोधन निवारण (कुर्क या फ्रीज की गई संपत्तियों पर कब्जा लेना) नियम, 2013 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत की जा रही है।