टेक डेस्क । आजकल बाजार में एक से बढ़ के बढ़कर एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है। लेकिन एक फोन ऐसा है जो मार्केट में धूम मचा रखा है। रियलमी कम्पनी का एक स्मार्टफोन कम दाम में बेहतरीन फीचर दे रहा है। कम बजट में हर कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहता है। हालांकि फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन की भरमार है, जिन्हें सस्ते में खरीदा जा सकता हैI
फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज़ सेल चल रही है, और सेल में एक से एक दमदार फोन काफी कम दाम पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसी बीच एक ऐसे फोन के बारे में बात करें जिन्हें काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है तो वह फोन है Realme 12x 5G. फोन को ग्राहक सिर्फ 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन के बैनर के मुताबिक ये इस सेगमेंट का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन हैI आइये जानते हैं इसके बारे में I
Realme 12x 5G की खासियत
Realme 12x 5G में डायमेंसिटी 6100+ 6nm 5जी चिपसेट मिलता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच फुल HD+ IPS LCD है. रियलमी 12x 5G कंपनी के Realme UI 5.0 के साथ बॉक्स से बाहर एंड्रॉयड 14 पर काम करता हैI रियलमी UI 5.0 कंपनी की कस्टम स्किन है जो एंड्रॉयड का एक कस्टमाइज़ वर्जन प्रदान करती हैI
Realme 12X 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट द्वारा संचालित है. ये तीन वेरिएंट में आता है जो कि एक 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट, एक 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट और एक 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट हैI
कैमरे के तौर पर Realme 12X 5G में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा हैI फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता हैI
- लगातार दूसरे दिन बिगड़ी दिल्ली की हवा वायु गुणवत्ता, एक्यूआई 335 दर्ज
- एमसीडी उपचुनाव : 12 सीटों में से 7 भाजपा, 3 आप, एक-एक सीट कांग्रेस व ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने जीती
- मोदी सरकार में पहली बार इतने नीचे गिरा रुपया, 1 अमेरिकी डालर की कीमत 90.25 रुपया
- ‘संचार साथी’ ऐप के डाउनलोड में मंगलवार को 10 गुना वृद्धि हुई: दूरसंचार विभाग के सूत्र
- सर्दियों में फटी एड़ियों से राहत…आयुर्वेदिक कारण और असरदार इलाज
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine