लखनऊ । रेल मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री, लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आज सारे देशभर में बहुत सारी रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
जहां तक मुझे जानकारी है उत्तर प्रदेश में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 स्टेशनों का पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडरपास का उद्घाटन और शिलान्यास करके राष्ट्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समर्पित करेंगे , जिसकी लागत लगभग 41,000 करोड रुपए की होगी।
पहले तो मैं आज के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली से ही जुड़ना चाहता था लेकिन गोमती नगर रेलवे स्टेशन मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसे विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने का सपना था।
मुझे याद है तत्कालीन रेल मंत्री सदानंद गौड़ा अपनी बजट स्पीच दे रहे थे उसमें तीन चार रेलवे स्टेशन का जिक्र करते हुए कह रहे थे कि इन्हें विश्व स्तरीय बनाया जाएगा
जब उसमें मैंने देखा कि उसमें लखनऊ का नाम नहीं है तो मैं उस समय लिख कर उन्हे दिया और कहा कि आप इसी समय लखनऊ का भी घोषणा कर दें फिर संसद में बजट स्पीच देते समय लखनऊ गोमती नगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की घोषणा की।
लंबा समय लगा बीच में कुछ अवरोध भी पैदा हुए लेकिन उसी समय हमारे रेल मंत्री अश्वनी कुमार जी से मेरी बातचीत हुई फिर उन्होंने मेरे साथ रेलवे बोर्ड की चेयरमैन के साथ बैठक बुलाई और एक घंटे तक वह बैठक चली और उसके बाद त्वरित गति से गोमती नगर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का काम प्रारंभ हुआ है
बीच में एक बार मैं देखने के लिए आया था कि अब तक कितनी प्रगति हुई है मैं उस समय देखकर आश्वस्त हो गया था कि कुछ ही महीना में हमारा भव्य विश्व स्तरीय गोमती नगर रेलवे स्टेशन बनकर करके तैयार हो जाएगा और आज वह बन करके तैयार हो गया है
इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी द्वारा होने जा रहा है और मैं आप सब से भी आग्रह करूंगा कि एक बार स्वयं अंदर जाकर के देखे और मैं रेलवे के सारे ऑफिशियल से भी कहूंगा की 1/2 दिन के लिए जनता के लिए खोल दें कि वास्तव में कितना भव्य रेलवे स्टेशन बना है।
और इसके अतिरिक्त भी आज अन्य कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हो रहा है, आप सबको भी गौरव की अनुभूति होगी की उत्तर प्रदेश में 1876 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण , उद्घाटन हो रहा है जिसमे 378 करोड रुपए की परियोजना लागत का काम आज पूरा हुआ है
वह गोमती नगर स्टेशन पुनर्विकास का काम है, यानी कि एक चौथाई धनराशि से गोमती नगर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है।
स्टेशन परिसर अमौसी स्टेशन मानक नगर अमौसी के मध्य रोड अंडर ब्रिज संख्या नंबर 6 मानक नगर अमौसी अंडर ब्रिज नंबर 7 और दूसरा है स्टेशन परिसर मानक नगर स्टेशन और मानक नगर लखनऊ के मध्य रोड अंडर ब्रिज संख्या दो और मानक नगर अमौसी के मध्य रोड अंडर ब्रिज तीन ए मल्हार दिलकुशा केबिन के मध्य रोड ओवर ब्रिज संख्या 186 ए आलमनगर ट्रांसपोर्ट के मध्य रोड ओवर ब्रिज संख्या 8
और मानक नगर अमौसी के मध्य रोड अंडर ब्रिज संख्या 5 और दिलकुशा केबिन मल्हौर के अंडर ब्रिज संख्या 187 ए और एक अमौसी के मध्य रोड अंडर ब्रिज संख्या आठ सी यानी सिर्फ लखनऊ में आज आठ परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण हो रहा है,
इसीलिए मैंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में आज लखनऊ का सांसद होने के नाते समय निकाला है. गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से काफी खुश हूं कि उनके सांसद रहते यह काम संपन्न हुआ है।
राजनाथ सिंह ने सभी अधिकारियों को इसके लिए बधाई दी, इंजीनियरों को भी शुभकामनाएं दी, उन्होंने मजदूरों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया कि उनके खून-पसीने की मेहनत से ही गोमती नगर रेलवे स्टेशन का निर्माण संपन्न हुआ है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में दो फ्लाईओवर पर काम चल रहा है.
आठ से नौ फ्लाईओवर और नए हैं जिन पर काम शुरू होगा. रिंग रोड का भी निरीक्षण मैंने किया है. उसकी प्रोग्रेस अच्छी है. विलंब हुआ है, लेकिन आगामी तीन-चार दिनों के अंदर उसका काम पूरा हो जाएगा. रक्षामंत्री ने कहा कि मार्च के दूसरे सप्ताह में देश के प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उस दौरान रिंग रोड का लोकार्पण हो जाएगा.
रक्षामंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान के किसी भी राज्य से कोई लखनऊ के आसपास आना चाहेगा उसे शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लखनऊ से बाहर किसी भी दिशा में जाना है तो बाहर ही बाहर आसानी से निकला जा सकेगा.
रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं यह भी बताना चाहूंगा कि जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी अब लखनऊ की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल भी बनेगी। दूसरे सप्ताह में इसका भी लोकार्पण जरूर हो जाएगा. मैं नहीं चाहता हूं कि दुश्मनों पर कभी मिसाइल चलाने की जरूरत पड़े, लेकिन देश की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है।
पूरा काम होने में साल 2026 तक का समय है लेकिन इसका लोकार्पण मार्च के दूसरे सप्ताह में हो जाएगा और इसके अतिरिक्त दो तीन फ्लाईओवर पर काम चल रहा है तथा नौ फ्लाईओवर पर काम स्वीकृत है और 104 किलोमीटर के आउटर रिंग रोड पिछली बार जब मैं आया था तब मैंने निरीक्षण किया था देखा काम पूरा हो चुका है और जल्द ही मार्च में इसका लोकार्पण होगा। विश्व स्तरीय गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का लोकार्पण के साथ पारा रेलवे क्रॉसिंग पर रोड ओवर ब्रिज एवं 6 अंडर ब्रिज,ओवरब्रिज लखनऊ वासियों को समर्पित किया
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के उपरांत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोमती नगर रेलवे स्टेशन निर्माण में लगे कर्मियों के साथ ग्रुप फोटोग्राफ भी कराया और उसके उपरांत तैयार रेलवे स्टेशन का रेलवे अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया।
मंच पर, राज्यसभा सांसद बृजलाल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, दारा सिंह चौहान, महापौर सुषमा खर्कवाल, दिवाकर त्रिपाठी, राघवेंद्र शुक्ला, मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार वेद प्रकाश डुडेजा, प्रोजेक्ट मैनेजर सुधीर सिंह और रेलवे के अधिकारी गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
लखनऊ में हुए अन्य कार्यक्रमों में केसरीखेड़ा फाटक के ऊपर कार्यक्रम में एमएलसी लाल जी निर्मल, मानक स्टेशन पर राज्य सभा सांसद अशोक बाजपाई, जनेश्वर मिश्रा पार्क के सामने कार्यक्रम में एमएलसी मोहसिन रजा,
पारा रोड शांति शिक्षा मंदिर आलमनगर कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव, मल्हौर स्टेशन पर राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा, डालीगंज स्टेशन पर एमएलसी बुक्कल नवाब, नगर उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, लखनऊ सिटी स्टेशन पर उपविजेता रजनीश गुप्ता कार्यक्रम में मुख्य रूप में उपस्थित रहे।