लखनऊ। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के सात उम्मीदवारों ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। इनमें सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, तेजवीर सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह और संगीता बलवंत बिंद शामिल हैं।
नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक और भाजपा के उप्र चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा मौजूद थे। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे।
भाजपा के यूपी चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने कहा कि रामजी की कृपा और यूपी की जनता के आशीर्वाद से प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का काम किया है। देश की 140 करोड़ और प्रदेश की 25 करोड़ जनता तय कर चुकी है कि मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine