राजस्थान : गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के नजदीकी ठिकानों पर ED ने छापा मारा, दिल्ली से आई ED टीमें कर रहीं कार्रवाई

राजस्थान सरकार में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और उनके करीबी ठिकानों पर दिल्ली से आई ED की टीम ने छापा मारा। आज 26 सितम्बर यानी की मंगलवार आज सुबह ED की टीमें राजेंद्र यादव के ठिकाने पर पहुंची और रेड की कार्रवाई शुरू की। जानकारी के मुताबिक, ये कार्रवाई कोटपूतली और बहरोड़ में स्थित राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर की गई है। ED अफसरों ने इस मामले पर अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी है। टीमें दस्तावेज सहित अन्य चीजों की जांच-पड़ताल कर रहीं हैं।

आपको बता दें कि 1 साल कुछ दिन के अंदर राजेंद्र यादव के नजदीकी ठिकानों पर ये दूसरी बड़ी कार्रवाई सामने आयी है। इससे पहले 7 सितंबर 2022 को इनकम टैक्स विभाग ने भी मंत्री यादव के करीब 53 ठिकानों पर छापा मारा था। अब इन्हीं ठिकानों पर ED ने छापा मारा है।

यह भी पढ़े : मनमोहन सिंह का 91वां जन्मदिन : प्रधानमंत्री समेत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रशंसा करते हुए दी शुभकामनाएं…

गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के एजुकेशन सहित कई कारोबार हैं। कोटपूतली में उनकी पोषाहार बनाने की फैक्ट्री चलती है। पिछले साल इस फैक्ट्री में कथित तौर पर पैसे को लेकर हुए धांधली होने की जानकारी मिलने पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की थी।

यह भी पढ़े : दिल्ली में बड़ी वारदात : जंगपुरा के एक ज्वेलरी शोरूम में चोरों ने छत काटकर चुराए 25 करोड़ के जेवरात

यह भी पढ़े : मणिपुर हिंसा : 2 लापता छात्रों के शवों की तस्वीरें वायरल हुई सोशल मीडिया पर, राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button