नागपुर में बीती शुक्रवार की रात आसमान से भारी बरसात का कहर दिखा। दरअसल शुक्रवार रात से ही रही भारी बरसात से शहर के कई क्षेत्रों में पानी भर गया है और हालत ये हो गयी है कि लोगों को बचाने के लिए NDRF और SDRF की तैनाती के साथ प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। भारी बरसात के कारण नागपुर की कई सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं और बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित जगह ले जाना पड़ा।
भारी बरसात से निचले क्षेत्रों में बाढ़ की हालत
मौसम विभाग के मुताबिक, नागपुर हवाई अड्डे पर सुबह 5:30 बजे तक 106 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। भारी बरसात के नागपुर के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं और सड़कों पर पानी भर गया है। इस नाजुक स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर शेयर एक पोस्ट में लिखा कि लगातार बरसात हो रही है, जिसके कारण अंबाझरी झील ओवरफ्लो हो रही है। इसके आसपास का निचला इलाका बहुत ज्यादा प्रभावित है। शहर के अन्य कई हिस्सों में भी जगह-जगह जलभराव की स्थिति है। बता दें, कि डिप्टी सीएम फडणवीस भी नागपुर से ही हैं।
NDRF-SDRF की टीमें तैनात
डिप्टी सीएम ने नागपुर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और पुलिस आयुक्त को कुछ जगहों पर फंसे लोगों को तुरंत सुरक्षित का आदेश दिया है। वहीं NDRF और SDRF की टीमों को भी तैनात कर दिया गया है। भारी बरसात से नागपुर के निचले इलाकों में स्थित घरों में पानी भर गया है। अंबाझरी झील इलाके में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। NDRF की टीम ने अंबाझरी इलाके से 6 लोगों को सुरक्षित बचाया है। अभी भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों को बचाने के लिए प्रक्रिया जारी \ है। नागपुर के रामदासपेठ इलाके में भी भारी बरसात से बाढ़ के हालात बने हुए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine