हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के माध्यम से उत्तराखंड राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (Uttrakhand NEET PG Counselling 2023) पीजी काउंसलिंग के 2 राउंड के लिए पंजीकरण कल 31 अगस्त यानी की बृहस्पतिवार को बंद कर दिए जाएंगे। उत्तराखंड नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के दूसरे राउंड में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – hnbumu.ac.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
HNBUMU ने छात्रों के लिए राउंड 1 काउंसलिंग के तहत शुल्क जमा किए बिना आवंटित सीटों को छोड़ने, वापस लेने या रिजाइन करने की अंतिम तारीख आज शाम 5 बजे तक ही रहेगी। विश्वविद्यालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “शाम 5 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को उत्तराखंड नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के तहत आवंटित सीट छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
ये उम्मीदवार भी कर सकते हैं पंजीकरण
जो उम्मीदवार 2 राउंड की काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं उन्हें कल शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जो उम्मीदवार पहले से पंजीकरण कर चुके हैं और जो उम्मीदवार पंजीकरण शुल्क के भुगतान के बिना सीट अपग्रेडेशन का ऑप्शन चुन रहे हैं, वे सभी लोग कल 31 अगस्त यानी की बृहस्पतिवार तक पंजीकरण कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय 1 सितंबर को दोपहर 1 बजे राउंड 2 के लिए राज्य मेरिट लिस्ट प्रकाशित करेगा। विश्वविद्यालय ने कहा, “राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग शेड्यूल और प्रक्रिया अलग से अपलोड की जाएगी।”
यह भी पढ़े : उत्तराखंड को जल्द मिलेगा लोकायुक्त, भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार उठा रही ये महत्वपूर्ण कदम
यह भी पढ़े : उत्तराखंड : सीएम धामी का आदेश- कल 31 अगस्त रात 12 बजे तक रोडवेज महिलाएं बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं