उत्तराखंड : सीएम धामी का आदेश- कल 31 अगस्त रात 12 बजे तक रोडवेज महिलाएं बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं

उत्तराखंड प्रदेश की महिलायें रक्षाबंधन वाले दिन 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त रात्रि 12 बजे तक उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में उत्तराखंड में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी को इस संबंध में आदेश दिया है।

बता दें कि राज्य सरकार कई सालों से रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देती है। इस बार भी महिलाओं व बहनों को बसों की यात्रा में कोई किराया नहीं लिया जाएगा। इस दिन का पूरा खर्चा प्रदेश सरकार उठाएगी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त के रात 12 बजे तक उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में सभी महिलाओं की यात्रा निःशुल्क किए जाने का निर्णय लिया है। हमारे प्रदेश की महिलायें उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से होकर जाने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा का लाभ उठा सकती हैं।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश : शूटिंग के दौरान पुलिस की निगरानी से बचकर अक्षय कुमार के पास पहुंचा युवक, सुरक्षाकर्मी हुए अलर्ट