उत्तराखंड को जल्द मिलेगा लोकायुक्त, भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार उठा रही ये महत्वपूर्ण कदम

उत्तराखंड प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री धामी सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जल्द ही लोकायुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया की शुरुआत की है। इसके लिए एक पांच सदस्यीय चयन समिति गठित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी। इस समिति की कार्यवाही के तहत एक सर्च कमेटी गठित की जाएगी, जो लोकायुक्त के उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश करेगी।

कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के एक उच्चाधिकारी ने लोकायुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान होने की जानकारी दी है। नैनीताल उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड सरकार को 3 महीने में लोकायुक्त की नियुक्ति करने के सख्त आदेश दिए हैं। इस कारण लोकायुक्त की नियुक्ति का मामला काफी गरमाया हुआ है। कांग्रेस इस मामले पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश में लगी हुई है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : सीएम धामी का आदेश- कल 31 अगस्त रात 12 बजे तक रोडवेज महिलाएं बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं

जानकारी के मुताबिक, चयन समिति के चार नाम तय कर लिए गए हैं और उम्मीद है कि पांचवां नाम भी जल्द तय किये जायेंगे। गठन के बाद चयन समिति व्यक्तियों के नामों के पैनल तैयार करने के लिए एक सर्च कमेटी बनाई जाएगी। चयन समिति बनने के बाद से लगभग 45 दिन के अंदर सर्च कमेटी का गठन हो जाना चाहिए। सर्च कमेटी तीन गुना नामों की सिफारिश कर चयन समिति को भेजने की तैयारी में जुट गई है। उम्मीद की जा रही है कि धामी सरकार अगले दो-तीन महीनों में लोकायुक्त की नियुक्ति कर सकती है।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश : शूटिंग के दौरान पुलिस की निगरानी से बचकर अक्षय कुमार के पास पहुंचा युवक, सुरक्षाकर्मी हुए अलर्ट