कर्नाटक में हार के बाद अब बीजेपी की नजर तेलंगाना पर है। वहां के करीमनगर में रविवार को स्टेट बीजेपी चीफ और सांसद बंदी संजय कुमार ने ‘हिंदू एकता यात्रा’ का आयोजन किया। जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने समान नागरिक संहिता (यूसीसी), लव जिहाद और मदरसों जैसे मुद्दों को उठाया।
सरमा ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम असम में लव जिहाद को रोकने के लिए काम कर रहे हैं। इसके अलावा राज्य में मदरसों को बंद करने की दिशा में भी काम हो रहा। मेरे सीएम बनने के बाद मैंने असम में 600 मदरसों को बंद कर दिया। मैं ओवैसी को बताना चाहता हूं कि मैं इस साल 300 और मदरसों को बंद कर दूंगा।
वहीं बेलगावी में एक रैली को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि बांग्लादेश से लोग असम आते हैं और हमारी सभ्यता-संस्कृति के लिए खतरा पैदा करते हैं। मैं सभी मदरसों को बंद करने का इरादा रखता हूं क्योंकि हम ऐसा नहीं करते हैं। हम स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय चाहते हैं।
सरमा ने कहा कि भारत में कुछ लोग हैं जो सोचते हैं कि वे चार महिलाओं से शादी कर सकते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप चार शादियां नहीं कर पाएंगे। वे दिन खत्म होने जा रहे हैं। भारत में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) आने जा रही और भारत को एक सच्चा धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने का समय भी आ गया है।
यह भी पढ़ें: “भारत हिंदू राष्ट्र बन चुका, सिर्फ घोषणा बाकी”, पटना में बोले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
सीएम राव पर साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि तेलंगाना में ‘राजा के शासन’ की जगह ‘राम राज्य’ आ रहा है, यही हमारा लक्ष्य है। राजा के पास सिर्फ पांच महीने बचे हैं। हिंदू सभ्यता के आधार पर हमें तेलंगाना में ‘राम राज्य’ बनाना है।