कलकत्ता हाई कोर्ट से पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने राम नवमी के दौरान हुई हिंसा की जांच एनआईए को सौंप दी है। रामनवमी के दौरान हावड़ा और दालखोला जिले में भारी हिंसा फैल गई थी।
इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार तृणमूल कांग्रेस और ममता सरकार को निशाना बना रही थी। इसकी जांच एनआईए को सौंपा जाना ममता सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
बता दें कि रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल और बिहार में कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। इन जगहों पर संपत्तियों को निशाना बनाया गया और आगजनी हुई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा पर राज्य सरकार से मंगलवार को एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी।
यह भी पढ़ें: फिर कानूनी पचड़े में फंसे नवाजुद्दीन, लगे बंगाली समुदाय की भावनाएं आहत करने के आरोप
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यपाल सी वी आनंद बोस से बात करने और राज्य में और खासतौर पर हावड़ा के हिंसा प्रभावित इलाकों में मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के कुछ दिनों बाद यह कदम उठाया गया। गृह मंत्रालय ने हावड़ा में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी।