अमिताभ बच्चन की पोती आऱाध्या ने हाल ही में यूट्यूब टैब्लॉइड के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 11 साल की आराध्या ने फेक न्यूज के मामले में ये याचिका दायर की है।
बताते चलें कि आराध्या बच्चन की ओऱ से कोर्ट में यूं शिकायत करना अब सुर्खियों में बन गया है। जिस खबर को लेकर आराध्या कोर्ट पहुंची हैं, उसमें उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल को लेकर गलत जानकारी दी गई थी।
आऱाध्या को लेकर चल रही इस फेक न्यूज के बाद अब बच्चन परिवार काफी नाराज है। परिवार के तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया है कि आराध्या अभी छोटी है और ऐसे में इस तरह की फेक न्यूज उसके लिए परेशानी है। खबरों की मानें तो दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस सी हरिशंकर की एकल जज पीठ इस याचिका पर आज सुनवाई करेगी।
यह भी पढ़ें: बादशाह के इस एलबम ने बढ़ाई मुसीबत, महाकाल के पुजारी महादेव के साथ अश्लील शब्दों के इस्तेमाल से भड़के
बताते चलें कि आराध्या बच्चन को पहले भी कई बार ट्रोल किया जा चुका है। कभी आराध्या के हेयरस्टाइल तो कभी उनकी हाइट को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर देते हैं। खैर फिल्हाल आराध्या ने फेक न्यूज को लेकर हाईकोर्ट का रुख किया है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन 11 साल की हैं और धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ती हैं। आराध्या को अकसर इवेंट्स में मां-बाप के साथ देखा जाता है। इसी दौरान आराध्या को कभी लुक तो कभी किसी और वजह से ट्रोल कर दिया जाता है। लेकिन इस बार आराध्या ने फेक न्यूज फैलाने वालों को ही आड़े हाथों ले लिया। बता दें कि आराध्या बेहद पॉपुलर स्टार किड्स में से भी एक हैं।