कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रण में भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से उतर चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है. इसके अलावा बीजेपी ने इस लिस्ट में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिसवा सरमा का नाम भी शामिल किया है.
स्टार प्रचारकों में नरेंद्र मोदी का पहला नाम
भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. पीएम मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह उन लोगों में शामिल हैं जो राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे. इस लिस्ट में पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही है, इसके बाद जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह का नाम है. लिस्ट में पांचवें नंबर पर नितिन गडकरी का नाम है.
यह भी पढ़ें: सूडान में फँसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जयशंकर ने उठाया बड़ा कदम
इन नेताओं के नाम भी शामिल
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीएस येदुरप्पा का नाम स्थानीय नेताओं में सबसे ऊपर है. इसके बाद नलिन कुमार कटील, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, प्रल्हाद जोशी, डीवी सदानंद गौड़ा, के एस ईश्वरप्पा, गोविंद करजोल, आर अशोक, निर्मला सीतारमणस स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुखभाई मांडविया, के अन्नामलाई, अरुण सिंह, डी के अरुणा, सीटी रवि, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, हिमंता बिसवा सरमा, देवेंद्र फडणवीस जैसे नाम शामिल हैं.