इंदिरा लखनऊ इंदिरा नगर आवास महा समिति के प्रयासों से आज नगरीय स्वास्थ्य केंद्र चौपड़ के स्वास्थ्य टीम द्वारा सरस्वती चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज तकरोही इंदिरा नगर में 10:00 बजे से करोना वैक्सीन का शुभारंभ हुआ, शाम 4 बजे तक सुचारु रूप चलता रहा।

कैंप शुभारंभ के दौरान डॉ शिप्रा यादव को बुके देकर भव्य स्वागत किया गया। महा समिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा जी ने बताया कि बूस्टर डोज 141 फर्स्ट 29 सेकंड डोज 56 कुल 226 डोज लगाई गई।
वैक्सीन कैंप के दौरान आसपास के मलिन बस्तियों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर वैक्सिंग लगवाई महासमिति ने नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर शिप्रा यादव व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर देवी शरण त्रिपाठी डॉक्टर आर पी सिंह विनोद चौधरी आमित सिंह सुरेश पांडे सुशीला गुप्ता लोकेश रीना देवी अखंड प्रताप सुरेश उपधा महा सामित के तमाम सदस्य उपस्थित रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine