कानपुर हिंसा में शामिल बिल्डर ने दी धमकी, ‘तुमने मेरा वीडियो बनाया है और अब हम तुम्हारी पूरी फिल्म बनाएंगे’

नई सड़क पर बीते दिनों हुए विवाद के बाद वसी के पार्टनर का हाथ होने का गुमनाम पत्र वायरल हुआ था। इसी पत्र पर भड़के बिल्डर ने लेदर कारोबारी को धमकी दे डाली। बिल्डर ने कारोबारी के मोबाइल पर एक बकरे को हलाल करने का वीडियो भेजा। उसके नीचे लिखा गया गया कि तुमने मेरा वीडियो बनाया है और अब हम तुम्हारी पूरी फिल्म बनाएंगे। इस धमकीभरे मैसेज के मिलने के बाद सहमे कारोबारी ने कमिश्नर के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। 


पहले ही चल रहा है बिल्डर और कारोबारी के बीच विवाद
जाजमऊ के अंगूरी बाग निवासी कारोबारी की ओर से जानकारी दी गई कि उनका और उनके भाई का चमनगंज निवासी बिल्डर से लेनदेन को लेकर विवाद है। वह अक्सर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देता रहता है। हाल ही में बिल्डर के खिलाफ किसी ने पुलिस कमिश्नर से गुमनाम पत्र के जरिए शिकायत की थी। उस शिकायत में कानपुर हिंसा में बिल्डर का नाम होने की बात कही गई थी। जिसके बाद बिल्डर इस पत्र के पीछे कारोबारी का हाथ मानते हुए उससे रंजिश मान रहा है। इसको लेकर बिल्डर 17 जुलाई को कारोबारी के घर भी पहुंचा और उसके परिवार को धमकाया। 

PWD विभाग में अफसरों के खिलाफ हुई कार्रवाई ने राजनीतिक गलियारों में मचाई हलचल, भड़क उठे योगी के अपने ही मंत्री

बिल्डर ने भेजा बकरे को हलाल करने का वीडियो
इसके बाद बिल्डर ने पीड़ित के मोबाइल पर एक बकरे को हलाल करते हुए वीडियो भी भेजा है। इस वीडियो के नीचे लिखा गया कि तुमने वीडियो बनाया है और हम पूरी फिल्म बनाएंगे। इसी वीडियो के बाद सहमे कारोबारी ने बिल्डर और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई है। बताया गया कि बिल्डर शातिर किस्म का व्यक्ति है जो कॉलेज और वक्फ बोर्ड की संप्ततियों को फर्जी तरीके से हड़पता है। आपको बात दें कि कानपुर नई सड़क पर हुए बवाल मामले में पुलिस मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी पर एनएसए लगाने की तैयारी में है। इसको लेकर फाइल भी तैयार हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने मुहर लगाकर एनएसए की संस्तुति भी कर दी है। अब दो दिन के भीतर ही डीएम की मुहर इस पर लगेगी। इसके बाद जफर हाशमी पर एनएसए लगेगा। 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button