जम्मू-कश्मीर में गैर मुस्लिमों पर लगातार हो रहे आतंकियों के हमलों की वजह से केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार मुसीबतों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल, इन आतंकी हमलों को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोल रही है। इसी क्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए हैं। उन्होंने सवाल दागते हुए कहा कि आर्टिकल 370 हटने से आतंक खत्म होने का दावा किया गया था तो अब सत्ता में बैठे लोग जवाब दें कि कश्मीर में मौजूदा हालात का जिम्मेदार कौन है।
कश्मीर घाटी में हो रही हत्याओं पर कांग्रेस नेता ने जताई निराशा
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को कहा कि कश्मीर के हालात बहुत ही चिंता का विषय है। बहुत बुरा लगता है जब हमारे सैनिक या निर्दोष नागरिक मारे जाते हैं। हम चाहते हैं कि सरकार बताए कि उनका मौजूदा हालात पर क्या रुख है क्योंकि उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था कि 35ए और 370 के हटने के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो जाएगा। आज हालात बहुत ज्यादा बिगड़ गए हैं।
चौधरी ने आगे कहा कि अपने कश्मीर दौरे के दौरान मैंने कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी का असर कश्मीर पर पड़ सकता है। मेरी बात पर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। मैंने ये चिंता भी व्यक्त की थी कि कश्मीर में शान्ति कहकर मुतमईन होकर ना बैठें, ये शान्ति आने वाले तूफान का संकेत हो सकती है। मेरी चिंताएं आज सही साबित हुई हैं लेकिन सरकार ना तब फिक्रमंद दिख रही थी और ना ही आज हालात सुधारने के लिए चिंतित लग रही है।
यह भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा: राकेश टिकैत ने फिर की केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करने की मांग, दी बड़ी चेतावनी
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर घाटी में आतंकियों द्वारा गैर मुस्लिमों और प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है। अभी बीते दिनों भी आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि इन हमलों के बाद से सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान चला रहे हैं।